बरेली: नोटिस देने पर भी नहीं बना अन्त्येष्टि स्थल, रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी

बरेली,अमृत विचार। नवाबगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत पनुआ में अन्त्येष्टि स्थल का लिंटर गिरने के बाद जांच की गई। जिसमें ग्राम प्रधान, सचिव व जेई दोषी पाये गये थे। इस पर डीपीआरओ ने नोटिस जारी करते हुए निर्माण पूरा कराए जाने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके कार्य पूरा नहीं किया गया है। अब संबंधित …
बरेली,अमृत विचार। नवाबगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत पनुआ में अन्त्येष्टि स्थल का लिंटर गिरने के बाद जांच की गई। जिसमें ग्राम प्रधान, सचिव व जेई दोषी पाये गये थे। इस पर डीपीआरओ ने नोटिस जारी करते हुए निर्माण पूरा कराए जाने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके कार्य पूरा नहीं किया गया है। अब संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
ग्राम पंचायत पनुआ में पंचायती राज विभाग द्वारा अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया जा रहा था। मंशा थी कि अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण करा कर गांव वालों को सुविधा दी जाए। ताकि लोगों को शवों का अंतिम संस्कार करने में परेशानी का सामना न करना पडे़। अंत्येष्टि स्थल निर्माण के लिए करीब 24 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई थी।
इसमें शवदाह स्थल के साथ ही बैठने के लिए शांति स्थल, लकड़ी भंडार कक्ष, शौचालय, स्नानघर व हैंडपंप की व्यवस्था की गई थी। भ्रष्टाचार करने वालों ने अंत्येष्टि स्थल को भी नहीं छोड़ा। अन्त्येष्टि स्थल के शौचालय के निर्माण के दौरान लिंटर भरभरा कर गिर गया। दूसरे दिन डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार जांच करने पहुंचे तो निर्माण में मानकों की अनदेखी के साथ ग्राम प्रधान, सचिव व जेई की लापरवाही सामने आई।
मामले में डीपीआरओ ने नोटिस जारी करते हुए मानकों के अनुसार कार्य कराए जाने का अल्टीमेटम दिया था। बावजूद इसके तीन माह बाद भी कार्य पूरा नहीं किया जा सका। डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नोटिस दिए जाने के बाद काम पूरा नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: मोदी को राम और योगी को कृष्ण बताया तो विरोधियों ने जमकर पीटा, गंभीर रूप से घायल