बरेली: लोन दिलाने के नाम पर दंपति से 1.04 लाख की ठगी, रुपये मांगने पर पीटा, महिला के कपड़े फाड़े
बरेली,अमृत विचार। प्रधानमंत्री योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर जालसाजों ने दंपति से 1.04 लाख रुपये ठग लिए। रुपये वापस मांगे तो दबंगों ने युवक के साथ मारपीट कर उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी दी। किला क्षेत्र की महिला ने बताया कि उनकी बांकरगंज निवासी कुछ …
बरेली,अमृत विचार। प्रधानमंत्री योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर जालसाजों ने दंपति से 1.04 लाख रुपये ठग लिए। रुपये वापस मांगे तो दबंगों ने युवक के साथ मारपीट कर उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की और जान से मारने की धमकी दी।
किला क्षेत्र की महिला ने बताया कि उनकी बांकरगंज निवासी कुछ लोगों से पहचान थी। उन्होंने महिला को बताया कि वे प्रधानमंत्री योजना के तहत उसे दो लाख का लोन करवा देंगे। आरोपियों ने महिला व उसके पति से 1.04 लाख रुपये ले लिए, मगर इसके बाद भी उनका लोन नहीं हो सका। इस पर दंपति ने रुपये वापस मांगे।
आरोपियों ने थाने में समझौता कर रुपये देने की बात कही, लेकिन रुपये नहीं लौटाए। आरोप है कि 10 जून की दोपहर दबंगों ने पति पत्नी को किला क्षेत्र में घेर लिया। उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि पत्नी के साथ छेड़खानी की। पीड़ित दंपति ने सोमवार को मामले की शिकायत एसएसपी ऑफिस में की है। एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि महिला के शिकायत की जांच कराई जा रही है। आरोपी सही पाए जाने पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली : कृष्णा नगर कॉलोनी फेज 3 में बिजली का वोल्टेज Low, लोगों का पारा High