बरेली: राजेंद्रनगर और डेलापीर में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान

बरेली: राजेंद्रनगर और डेलापीर में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान

अमृत विचार,बरेली। शहर में हो रही बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। गुरुवार को सुबह 10 बजे के करीब राजेंद्र नगर की 33 केवी की लाइन में फाल्ट आने से करीब 10 हजार घरों की बिजली आपूर्ति दो घंटे के लिए बाधित रही। वहीं शाहमतगंज और कालीबाड़ी क्षेत्र के करीब ढाई हजार उपभोक्ताओं की बिजली …

अमृत विचार,बरेली। शहर में हो रही बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। गुरुवार को सुबह 10 बजे के करीब राजेंद्र नगर की 33 केवी की लाइन में फाल्ट आने से करीब 10 हजार घरों की बिजली आपूर्ति दो घंटे के लिए बाधित रही। वहीं शाहमतगंज और कालीबाड़ी क्षेत्र के करीब ढाई हजार उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बाधित रही। इसके अलावा शहर के अन्य इलाकों में भी जमकर बिजली कटौती की गई।

राजेंद्र नगर में 33 केवी की लाइन में फाल्ट आया तो उसे सही करा दिया गया, लेकिन इसके बाद फिर से फाल्ट हो गया। इससे डेलापीर से राजेंद्र नगर तक आपूर्ति प्रभावित होने के कारण लोगों को खासी दिक्कत हुई। सुभाषनगर क्षेत्र के हजारों घरों में लो-ट्रिपिंग की समस्या रही। फाल्ट होने की वजह से कुछ स्थानों पर बिजली कटौती भी की गई। बीडीए कालोनी का ट्रांसफार्मर फुंकने की वजह से वहां पर कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी।

सेटेलाइट क्षेत्र में आने वाले दो फीडरों का मरम्मत कार्य गुरुवार को किया गया। इससे सिविल लाइंस के विद्युत सब स्टेशन के फीडर शाहमतगंज और कालीबाड़ी क्षेत्र के करीब ढाई हजार उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बाधित रही। वहीं बालीपुर से आने वाली 33 केवी की लाइन में फाल्ट होने की वजह से मंगलवार रात को बिजली आपूर्ति बाधित रही थी। बुधवार को भी पहले जैसी स्थिति ही रही। रात में करीब दो घंटे से ज्यादा बिजली आपूर्ति बाधित रही।

ये भी पढ़ें- बरेली: डेलापीर तालाब से पक्के निर्माण का अतिक्रमण ध्वस्त किया