बरेली: अवकाश के दिन भी बकाया बिल पर काटे कनेक्शन

बरेली, अमृत विचार। बकाया बिल वसूली को लेकर बिजली विभाग ने अभियान तेज कर दिया है। रविवार को अवकाश के दिन टीम ने कुतुबखाना क्षेत्र में छह लाख से अधिक बकाया होने पर 16 कनेक्शन काटे गए । उपखंड अधिकारी गौरव शर्मा की मौजूदगी में अभियान चला। टीम ने कटरा मानराय, शाहबाद, आजम नगर आदि …
बरेली, अमृत विचार। बकाया बिल वसूली को लेकर बिजली विभाग ने अभियान तेज कर दिया है। रविवार को अवकाश के दिन टीम ने कुतुबखाना क्षेत्र में छह लाख से अधिक बकाया होने पर 16 कनेक्शन काटे गए । उपखंड अधिकारी गौरव शर्मा की मौजूदगी में अभियान चला। टीम ने कटरा मानराय, शाहबाद, आजम नगर आदि स्थानों पर बकाएदारों के कनेक्शन काटे। इस दौरान कुछ उपभोक्ताओं ने बकाया बिल भी जमा किया।
बिजली कटौती से छुट्टी का मजा किरकिरा
शहर में बिजली कटौती कम होने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को अधिकतर लोग छुट्टी होने के चलते घरों में थे, लेकिन शहर में जमकर बिजली कटौती की गई। सिविल लाइंस इलाके में सुबह से ही ट्रिपिंग शुरू हो गई। वहीं किला उपकेन्द्र के लीची बाग, गढ़ी चौकी, बाकरगंज, स्वालेनगर आदि इलाकों में दो से तीन घंटे बिजली कटौती की गई।
बदायूं रोड पर कटौती से उपभोक्ता परेशान रहे। 19 से 20 घंटे ही बिजली सप्लाई दी गई। लाल फाटक पर काम के चलते पांच से छह घंटे कटौती की गई। सीबीगंज के बंडिया, गौटिया, तिलियापुर आदि गांव में पूरी रात बिजली का संकट बना रहा। वहीं, देहात में भी बिजली कटौती की जा रही है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: गेहूं की खड़ी व कटी फसल में लगी आग,12 बीघे में हुआ नुकसान