बरेली: अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
बरेली, अमृत विचार। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर जगह-जगह युवा और विपक्ष के नेता विरोध कर रहे है। सोमवार को कांग्रेस महानगर कमेटी ने अग्निपथ योजना के विरोध में दामोदर पार्क में प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए योजना को वापस लेने की मांग की गई। विरोध प्रदर्शन में …
बरेली, अमृत विचार। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर जगह-जगह युवा और विपक्ष के नेता विरोध कर रहे है। सोमवार को कांग्रेस महानगर कमेटी ने अग्निपथ योजना के विरोध में दामोदर पार्क में प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए योजना को वापस लेने की मांग की गई। विरोध प्रदर्शन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि केंद्र सरकार ने पिछले तीन साल में कोई भी सेना की भर्ती न निकालकर अब सेना की भर्ती में अग्निपथ योजना को लाकर युवाओं के साथ छलावा कर रही हैं। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष स्वप्निल शर्मा ने कहा कि पूर्व में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बताया यह योजना हमारे देश के युवाओं के लिए घातक है।
चार साल के बाद उन युवाओं को कोई रोजगार नहीं मिलेगा वह बेरोजगार हो जाएंगे। इस दौरान प्रो. यशपाल सिंह, योगेश जौहरी, हर्षित दुबे, सुरेंद्र सोनकर, राजेश कुमार, बिलाल कुरैशी, डॉ.खालिद,अनिल देव शर्मा, शर्बत हुसैन हाशमी, हाजी जुबैर, मोहम्मद हसन, विजय प्रताप, रईस आलम, डॉ. कासिम, सुधीर रस्तोगी, रतन सक्सेना, शशि कुमार, पंकज शर्मा, रवि कुमार, अंजुम खानम, दिलशेर खान आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: लोन दिलाने के नाम पर दंपति से 1.04 लाख की ठगी, रुपये मांगने पर पीटा, महिला के कपड़े फाड़े