बरेली: बिजली चोरों की धरपकड़ के लिए चलेगा अभियान, फीडरों को किया चिन्हित

बरेली: बिजली चोरों की धरपकड़ के लिए चलेगा अभियान, फीडरों को किया चिन्हित

बरेली, अमृत विचार। बिजली चोरी रोकने के लिए प्रत्येक डिवीजन के 10 फीडरों को चिन्हित किया गया है। जल्द ही अभियान चलाकर बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। यह भी पढ़ें- बरेली: यात्रियों के लिए खुशखबरी, सियालदह-लालकुआं के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन शहर में बिजली …

बरेली, अमृत विचार। बिजली चोरी रोकने के लिए प्रत्येक डिवीजन के 10 फीडरों को चिन्हित किया गया है। जल्द ही अभियान चलाकर बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: यात्रियों के लिए खुशखबरी, सियालदह-लालकुआं के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

शहर में बिजली चोरी से विभाग को हर माह लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। जिन इलाकों में बिजली चोरी अधिक हो रही है, उन्हें चिन्हित किया गया है। अधिकारियों के सर्वे में शाहदाना, किला, जगतपुर सनसिटी, सिविल लाइंस तृतीय, सुभाषनगर समेत कई फीडर क्षेत्र में अधिक बिजली चोरी होने की बात सामने आई है।

हर डिवीजन में 10 फीडर पर चेकिंग करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि सर्वे में कुछ इलाकों में अधिक बिजली चोरी होने के मामले सामने आए हैं। बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: उमेश गौतम ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ, 1537 चयनित लोगों को बांटे नियुक्ति पत्र