बरेली: शहामतगंज पोस्ट ऑफिस से रेल टिकट बुक कराने की हुई शुरूआत

बरेली, अमृत विचार। रेलवे टिकट रिजर्वेशन के लिए लंबी दूरी तय कर स्टेशन आने की जरूरत नहीं होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए डाकघरों में रेलवे टिकट रिजर्वेशन की सुविधा शुरू हो गई है। इसके लिए आइआरसीटीसी और डाक विभाग के बीच समझौता हुआ है। डाकघरों में सुविधा मिलने से रेलवे स्टेशन के काउंटरों पर …
बरेली, अमृत विचार। रेलवे टिकट रिजर्वेशन के लिए लंबी दूरी तय कर स्टेशन आने की जरूरत नहीं होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए डाकघरों में रेलवे टिकट रिजर्वेशन की सुविधा शुरू हो गई है। इसके लिए आइआरसीटीसी और डाक विभाग के बीच समझौता हुआ है। डाकघरों में सुविधा मिलने से रेलवे स्टेशन के काउंटरों पर भीड़ का दबाव कम होगा। साथ ही घंटों कतार में लगने से छुटकारा भी मिलेगा।
पीके सिंह प्रवर अधीक्षक बरेली मंडल ने बताया कि शुरुआती चरण में शहर के शहामतगंज पोस्ट ऑफिस पर रेलवे के टिकट बुक करने की शुरुआत की है। जल्द ही जिले के और भी डाकघरों में यह सुविधा मिलेगी। उम्मीद है आने वाले दिनों में हवाई यात्रा के लिए भी डाकघरों से टिकट बुक कराए जाने पर विचार चल रहा है।