बरेली: बाइक सवार लुटेरों ने महिला से लूटी झुमकी
बरेली, अमृत विचार। पति के साथ जा रही महिला को सुनसान जगह पर देखकर बदमाश ने साेने की झुमकी लूट ली। घटना में महिला का कान भी फट गया। पीड़िता के पति ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। देवरनिया के मिलक निवासी तीरथ सिंह ने बताया वह बाइक से पत्नी भागवती व बच्चे के …
बरेली, अमृत विचार। पति के साथ जा रही महिला को सुनसान जगह पर देखकर बदमाश ने साेने की झुमकी लूट ली। घटना में महिला का कान भी फट गया। पीड़िता के पति ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। देवरनिया के मिलक निवासी तीरथ सिंह ने बताया वह बाइक से पत्नी भागवती व बच्चे के साथ रविवार दोपहर बरेली से घर जा रहे थे। दभौरा क्षेत्र में पहुंचे तो पीछे से बाइक पर सवार होकर आए युवक ने झपट्टा मारा पत्नी के कान से सोने की झुमकी खींच ली। आरोपी बहेड़ी की ओर भाग गया।
यह भी पढ़ें- बरेली: सम्मान निधि पाने वाले प्रत्येक किसान की भूमि का होगा सत्यापन