बरेली: प्रेरणा पत्रिका में भदपुरा के प्राथमिक स्कूल को मिला स्थान

बरेली, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रकाशित होने वाली पत्रिका प्रेरणा में जनपद के एक स्कूल के विकास कार्यों को भी शामिल किया गया है। प्रदेश स्तर की इस पत्रिका में भदपुरा ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल को शामिल किए जाने पर विभागीय अधिकारियों ने शिक्षकों के प्रयास की सराहना की है। इसी …
बरेली, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रकाशित होने वाली पत्रिका प्रेरणा में जनपद के एक स्कूल के विकास कार्यों को भी शामिल किया गया है। प्रदेश स्तर की इस पत्रिका में भदपुरा ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल को शामिल किए जाने पर विभागीय अधिकारियों ने शिक्षकों के प्रयास की सराहना की है।
इसी माह जारी हुई पत्रिका में नवाचार व पठन-पाठन की दिशा में किए जा रहे सुधार के सभी मुख्य बिंदुओं को भी अच्छा स्थान दिया गया है। खास बात यह है कि पत्रिका में भदपुरा के स्कूल के बच्चों के फोटो को कवर पेज पर स्थान दिया गया है।
प्रधानाध्यापिका डा. अल्पना गुप्ता का कहना है कि स्कूल में बच्चों के शैक्षिक विकास को लेकर हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं और इसका परिणाम मिल रहा है। पत्रिका के लिए प्रदेश भर के चुनिंदा स्कूलों के फोटो व विकास कार्यों को चुना गया था। उन चुनिंदा स्कूलों में से बरेली जनपद से सिर्फ एक स्कूल का ही चयन किया गया है।
स्कूल में शैक्षिक प्रयासों की सराहना करने हुए खंड शिक्षा अधिकारी त्रिलोकी नाथ गंगवार ने बताया कि बच्चों के शैक्षिक विकास के लिए कई प्रयास कराए जा रहे हैं। उम्मीद है इन प्रयासों की बदौलत शैक्षिक गुणवत्ता व विकास की दिशा में बेहतर बदलाव होगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: गन्ना किसानों का 3.05 करोड़ बकाया, जारी होगा नोटिस