बरेली: चार दिन बाद खुले बैंक, बैंकों में उमड़ी ग्राहकों की भीड़
बरेली, अमृत विचार। बैंक कर्मियों की हड़ताल व वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर गुरुवार को बैंकों में भीड़ लगी रही। सुरक्षा कर्मी ने बैंक के अंदर पहुंचे ग्राहकों का काम होने के बाद ही अन्य ग्राहकों को अंदर जाने की इजाजत दी। इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक समेत अन्य सभी बैंकों की शाखाओं …
बरेली, अमृत विचार। बैंक कर्मियों की हड़ताल व वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर गुरुवार को बैंकों में भीड़ लगी रही। सुरक्षा कर्मी ने बैंक के अंदर पहुंचे ग्राहकों का काम होने के बाद ही अन्य ग्राहकों को अंदर जाने की इजाजत दी।
इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक समेत अन्य सभी बैंकों की शाखाओं में स्थित बेहद खराब रही। अधिकांश बैंक शाखाओं में ओवरलोडिंग के चलते सर्वर दिन भर आता जाता रहा। इससे ग्राहकों को परेशानी हुई। बैंकों में देर शाम तक कामकाज चलता रहा। बैंक कर्मियों के अनुसार वित्तीय वर्ष के समाप्ति पर बैंकों में 1 अप्रैल को ग्राहकों का कामकाज बंद रहेगा। बैंकें खुलेंगी मगर विभागीय लेखा-जोखा का काम होगा। इससे गुरुवार को भी बैंकों में भीड़ बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
एटीएम में दिखी भीड़
बैंकों में लगी लंबी कतारों से बचने के लिए लोगों ने नकद निकासी से लिए एटीएम का रुख किया। इस दौरान कुछ एटीएम में पैसा न होने से ग्राहकों को निराश ही लौटना पड़ा। वहीं, बैंकों में भी एटीएम में कैश को भरने की व्यवस्था भी की गई।
ये भी पढ़ें-
बरेली: चलती ट्रेन से दो नेपाली युवकों को दिया धक्का अस्पताल में भर्ती