बरेली: महिला के मकान पर कब्जा करने का प्रयास, विरोध करने पर जानलेवा हमला, रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार। महिला के मकान पर कुछ लोगों ने कब्जे का प्रयास किया। विरोध करने पर महिला से मारपीट की और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली के ख्वाजा कुतुब की रहने वाली शमा परवीन पत्नी …
बरेली, अमृत विचार। महिला के मकान पर कुछ लोगों ने कब्जे का प्रयास किया। विरोध करने पर महिला से मारपीट की और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली के ख्वाजा कुतुब की रहने वाली शमा परवीन पत्नी इमरान अली ने बताया कि वह 18 साल से वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर बने मकान में रह रही हैं। वह परिवार के साथ लखनऊ गई थी, 2 जुलाई को वापस आ रही थी। जब वह ट्रेन में थी तो पास के रहने वाले शहरोज ने उसे बताया कि कुछ दबंग उसके मकान पर कब्जा करना चाह रहे है।
इस पर उसने पुलिस को बुलाया तो आरोपी वहां से फरार हो गए। महिला का कहना है कि दोपहर में जब घर पर थी तो बाकर, गुड्डा, अख्तर समेत एक अन्य ने उसे घेर लिया और धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: चोरों के हौसले बुलंद, इज्जतनगर में स्कूल में ताले तोड़कर फिर चोरी