सुलतानपुर: मजदूरी करने गए प्रौढ़ का ड्रग हाउस परिसर में मिला शव
गोसाईगंज/सुलतानपुर, अमृत विचार। मगंलवार की सुबह घर से मजदूरी करने निकला प्रौढ़ दोपहर में ड्रग हाउस परिसर में मृत पाया गया। जेब से मिले आधार कार्ड से प्रौढ़ की शिनाख्त कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। पुलिस ने प्रौढ़ के शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
थाना क्षेत्र के सुदनापुर में बन रहे ड्रग हाउस के परिसर में दोपहर एक प्रौढ़ का शव दिखा। ग्रामीणों ने जेब से मिले आधार कार्ड से प्रौढ़ की शिनाख्त कर इसकी सूचना परिजनों को दी। मृतक प्रौढ़ की शिनाख्त जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के पीढ़ी गांव निवासी आफतराम (50) पुत्र राम रुप के रुप में हुई।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि सुबह सात बजे काम करने घर से आए थे। इनकी साइकिल व कपड़ा प्रथमिक विद्यालय सुदनापुर में मिला है। ग्रामीणों ने बताया कि कोई व्यक्ति मोटर साइकिल से लेकर आया था, छोड़कर चला गया।
सूचना पर पहुंचे गोसाईगंज थाना क्षेत्र के द्वारिकागंज चौकी इंचार्ज अमित सिंह ने प्रौढ़ के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रौढ के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताते चलें कि मृतक के दो पुत्र व तीन पुत्रियां है। जिनमें से एक पुत्र व एक पुत्री विवाहित हैं। मृतक की पत्नी केश कुमारी व बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।
मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा..,अमित कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज द्वारिकागंज।
ये भी पढ़ें -'बाबासाहब आंबेडकर नहीं होते तो नेहरूजी एससी-एसटी को आरक्षण नहीं मिलने देते', मोतिहारी में बोले पीएम मोदी
