बरेली: संतोष गंगवार, धर्मेंद्र कश्यप ने गिनाए अपने-अपने लोकसभा में जनहित में कराए गए कार्य

बरेली: संतोष गंगवार, धर्मेंद्र कश्यप ने गिनाए अपने-अपने लोकसभा में जनहित में कराए गए कार्य

बरेली, अमृत विचार। केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में डेलापीर स्तिथ एक होटल में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार और सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने अपनी अपनी लोकसभा क्षेत्र में जनहित में कराए गए कार्यों की जानकारी दी और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई। संतोष …

बरेली, अमृत विचार। केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में डेलापीर स्तिथ एक होटल में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार और सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने अपनी अपनी लोकसभा क्षेत्र में जनहित में कराए गए कार्यों की जानकारी दी और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

संतोष गंगवार ने कहा की बरेली विकास के पथ पर अग्रसर है। पुलों, सड़कों का जल बिछाकर आमजन को राहत पहुंचाई गई है। बरेली से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा शुरू होना बड़े ही गर्व की बात है। आज हजारों लोगों के लिए मुंबई और बेंगलुरु आना जाना आसान हो गया है।

धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि बरेली में एम्स जैसा संस्थान दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य सरकार से एम्स के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया गया है। लालफाटक पुल जल्द शुरू होने वाला है। इस दौरान जिला प्रभारी संतोष सिंह, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर केएम अरोड़ा, विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, डॉक्टर एमपी आर्य, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, प्रशांत पटेल, अंकित माहेश्वरी, बंटी ठाकुर, वीर पाल आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें-बरेली: कभी पिता थे दर्जी, मिलावटी सोना बेच बेटे बन गए करोड़पति