रुद्रपुर: शक न हो इसलिए लग्जरी गाड़ियों का शौक रखता है गैंग

रुद्रपुर: शक न हो इसलिए लग्जरी गाड़ियों का शौक रखता है गैंग

रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल पुलिस द्वारा डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद एक बात सामने आई कि गिरोह का प्रत्येक सदस्य लग्जरी गाड़ियों से वारदात को अंजाम देने का शौक रखता है। जिसका कारण यह भी है कि लग्जरी गाड़ियों का प्रयोग करने से लोग संदेह नहीं करते हैं। इसी कारण कई बार सिडकुल ट्रांसपोर्ट इलाके में डस्टर घूमने के बाद भी बदमाशों पर संदेह नहीं हुआ।

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि जब ट्रांसपोर्टर संजीव मुंजाल द्वारा ट्रक से 400 लीटर डीजल चोरी होने की सूचना दी। उस समय पुलिस को इस बात का एहसास नहीं हुआ कि डीजल चुराने वाला गिरोह लग्जरी गाड़ियों से डीजल लूट कांड को अंजाम देता होगा। जब घटनास्थल सिडकुल इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया तो पाया कि इलाके में ट्रक खड़ा होने वाली जगह पर डस्टर, स्कॉर्पियो और एक लग्जरी कार कई बार संदिग्ध अवस्था में आवाजाही कर रही है।

जिसका खुलासा गैंग की गिरफ्तारी के बाद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए गिरोह के सरगना जितेंद्र सिंह ने बताया कि स्कॉर्पियो व कार गिरोह के साथियों की है। गिरोह के लोग लग्जरी गाड़ियों का प्रयोग करना पसंद करते हैं। सभी गाड़ियां किसी परिचित की होती है या फिर चोरी की।

लग्जरी कार से डीजल लूट कांड को अंजाम देने के बाद कोई भी व्यक्ति संदेह नहीं करता है और आसानी से डीजल को यूपी सप्लाई कर दिया जाता है। बताया कि गिरोह हमेशा सिडकुल इलाका या फिर ट्रांसपोर्ट इलाका ही टारगेट करता है।

ताजा समाचार