बरेली: प्रशासन हुआ सतर्क, चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ चलाएगा अभियान
बरेली, अमृत विचार। सांसद धर्मेंद्र कश्यप के चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के बाद पुलिस-प्रशासन सक्रिय हो गया है। सांसद के पत्र का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने अधीनस्थों को चाइनीज मांझे के विक्रेताओं के यहां छापे मारकर कार्रवाई करने के निर्देश …
बरेली, अमृत विचार। सांसद धर्मेंद्र कश्यप के चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के बाद पुलिस-प्रशासन सक्रिय हो गया है। सांसद के पत्र का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने अधीनस्थों को चाइनीज मांझे के विक्रेताओं के यहां छापे मारकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बुधवार को एडीजी जोन राजकुमार ने बरेली और मुरादाबाद परिक्षेत्र के जिलों के एसएसपी और एसपी को चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के साथ इसकी बिक्री करने वालों के खिलाफ सात दिन अभियान चलाने के आदेश जारी किए ताकि चाइनीज मांझा से लगातार जख्मी हो रहे लोगों को इससे बचाया जा सके।
एडीजी राजकुमार ने बुधवार को बरेली, बदायूं, मुरादाबाद, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर और संभल के कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के अवसर पर अधिकतर लोग पतंगबाजी करते हैं। ऐसे में चाइनीज मांझा पुल और पेड़ों पर फंसने से लोग उसकी चपेट में आकर जख्मी होते हैं। इससे बचने के लिए एडीजी ने सात दिनों तक जोन में चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। रोज रात 8 बजे जिलों से कार्रवाई का प्रगति रिपोर्ट ली जाएगी। इसके साथ ही जहां जहां पतंगबाजी होती है वहां पर पुलिस जाकर लोगों को चाइनीज मांझे के प्रति जागरूक भी करेगी।
गूगल मीट के माध्यम से की बैठक
एडीजी राजकुमार ने जोन के कप्तानों के साथ गूगल मीट के जरिए बैठक की। बैठक में उन्होंने 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने के परिपेक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में बातचीत की और सभी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी कप्तानों से उनकी तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली।
यह भी पढ़ें- बरेली: नदी में डूबी सात साल की बच्ची, तलाश में जुटे गोताखोर