बरेली: अभिनेता मुकुल नाग ने दिए रिद्धिमा में अभिनय के टिप्स

बरेली: अभिनेता मुकुल नाग ने दिए रिद्धिमा में अभिनय के टिप्स

बरेली, अमृत विचार। एसआरएमएस रिद्धिमा संस्थान के थिएटर विभाग की ओर से बुधवार को अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध अभिनेता मुकुल नाग ने छात्रों को अभिनय के गुर दिए। मुकुल नाग अभिनय जगत में एक जाना माना नाम हैं, जिन्होंने अपहरण, गंगाजल, फैंटम, मैं माधुरी दीक्षित बनाना चाहती हूं, मस्त, कंपनी, सत्ता, …

बरेली, अमृत विचार। एसआरएमएस रिद्धिमा संस्थान के थिएटर विभाग की ओर से बुधवार को अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध अभिनेता मुकुल नाग ने छात्रों को अभिनय के गुर दिए। मुकुल नाग अभिनय जगत में एक जाना माना नाम हैं, जिन्होंने अपहरण, गंगाजल, फैंटम, मैं माधुरी दीक्षित बनाना चाहती हूं, मस्त, कंपनी, सत्ता, हज़ार चौरासी की माँ आदि फिल्मों में अभिनय किया है।

साथ ही साथ साथ छोटे पर्दे पर भी मुकुल नाग के अभिनय की छाप लोगों के हृदय में बसी हुई। उन्होने रामानंद सागर कृत सुप्रसिद्घ धारावाहिक श्री कृष्णा, साई बाबा, व्योमकेश बक्शी, गंगा, काल भैरव, रहस्य में भी अभिनय कर दर्शकों के हृदय पर अमिट छाप छोड़ी है। अभिनय के प्रकार एवं उसके तत्वों का वर्णन करते हुए मुकुल नाग ने छात्रों को बताया कि अभिनय में इसका प्रयोग किस तरह किया जाता है।

व्याख्यान के दौरान एसआरएमएस रिद्धिमा के ड्रामा विभाग के शिक्षक अम्बुज कुकरेती और अजय चौहान मौजूद रहे। अंत में संस्थान के सेंटर हेड आशीष कुमार ने एक मोमेंटो देकर मुकुल नाग का अभिनंदन किया।