बरेली: शराब माफिया मनोज पर कार्रवाई तो दूसरे पर क्यों नहीं…

बरेली: शराब माफिया मनोज पर कार्रवाई तो दूसरे पर क्यों नहीं…

बरेली,अमृत विचार। शराब माफिया मनोज जायसवाल की गिरफ्तारी के बाद बीडीए ने उसके रेस्टोंरेंट को जमींदोज कर दिया। वहीं उसके साथ एक और शराब करोबारी के शहर में बारहै  लेकिन उसके खिलाफ कोई कारोबारी अब तक नहीं की गई है। माना जा रहा है इस कारोबारी की भी शहर में कई दुकानें है और उसकी …

बरेली,अमृत विचार। शराब माफिया मनोज जायसवाल की गिरफ्तारी के बाद बीडीए ने उसके रेस्टोंरेंट को जमींदोज कर दिया। वहीं उसके साथ एक और शराब करोबारी के शहर में बारहै  लेकिन उसके खिलाफ कोई कारोबारी अब तक नहीं की गई है। माना जा रहा है इस कारोबारी की भी शहर में कई दुकानें है और उसकी प्रशासन के लोगों से अच्छी पहचान है।

टपरी शराब फैक्ट्री से एक ही गेट पास पर दो ट्रक शराब निकालकर 100 करोड़ की कर चोरी करने वाले गैंग के सरगना मनोज जायसवाल पर 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा होने के बाद एसटीएफ ने उसे लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद में उसके पार्टनर बताए जाने वाले अजय जायसवाल को एसटीएफ ने सूद धर्म कांटे के पास से गिरफ्तार किया।

अजय ने कई राज एसआईटी को बताए। बाद में बीडीए ने मॉडल टाउन स्थित मनोज जायसवाल के होटल 21 डाउन टाउन को तोड़ दिया। शहर में अब यह चर्चा हो रही है कि जब मनोज जायसवाल के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो सकती है तो उसके साथ देने वाले दूसरे शराब करोबारी के खिलाफ कार्रवाई अब तक क्यों नहीं की गई है। जबकि उसका भी शहर में शराब की दुकानों के साथ कई बार है।

अफसरों और नेताओं में अच्छी पकड़
इस शराब कारोबारी की प्रशासन, पुलिस और लखनऊ के साथ अफसरों के साथ साथ कई बड़े नेताओं से अच्छी पहचान है। लोगों का कहना है कि इसी पहचान के चलते पुलिस और प्रशासन के लोग उनके खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं कर पाते है।

नामी करोबारी ने भी खोले बार
बताया जाता है कि शहर के एक पुराने नामी कारोबारी ने शराब कारोबारियों के साथ मिलकर शहर में दो बार खोल रखे हैं। इन बारों को वहीं कारोबारी चलवाता है। इस कारोबारी ने कोरोना काल की शुरुआत में पुलिस और प्रशासन के अफसरों को जमकर सेनेटाइजर और मास्क बांटे थे।

ताजा समाचार