बरेली: डेंगू के 92 और मलेरिया के 2000 मरीज, फिर भी जिला अस्पताल में अव्यवस्थाएं

बरेली: डेंगू के 92 और मलेरिया के 2000 मरीज, फिर भी जिला अस्पताल में अव्यवस्थाएं

बरेली, अमृत विचार। जिले में डेंगू के 92 तो मलेरिया के 2000 से अधिक मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है। डेंगू और मलेरिया के रोज नये मरीज भी सामने आ रहे हैं लेकिन रोकथाम की व्यवस्था लचर दिख रही है। इसके साथ ही जिला अस्पताल में मरीजों के लिए बनाए गए डेंगू वार्ड में …

बरेली, अमृत विचार। जिले में डेंगू के 92 तो मलेरिया के 2000 से अधिक मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है। डेंगू और मलेरिया के रोज नये मरीज भी सामने आ रहे हैं लेकिन रोकथाम की व्यवस्था लचर दिख रही है। इसके साथ ही जिला अस्पताल में मरीजों के लिए बनाए गए डेंगू वार्ड में भी अव्यवस्थाएं हावी हैं। यहां कोई देखरेख नहीं हो रही है। डेंगू-मलेरिया के मरीजों के साथ ही उनके तीमारदार भी बेड पर सो रहे हैं। इन्हें ऐसा करने से रोकने वाला कोई नहीं है।

ये भी पढ़ें –बरेली: 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू, जुलूस और धरने पर पाबंदी

विशेषज्ञों की मानें तो मरीजों के साथ आराम करने पर अन्य को भी संक्रमण का खतरा बना रहता है। लगातार वार्ड में तीमारदारों की चहलकदमी सुबह से शाम तक जारी रहती है वार्ड के बाहर स्टाफ भी ड्यूटी पर मौजूद रहता है, लेकिन तीमारदारों को मरीजों के साथ आराम करने से रोकने की जहमत कोई नहीं उठा रहा है। वर्तमान में वार्ड में पांच मरीज भर्ती हैं।

यहां तीन बेड खाली पड़े हुए हैं। रात होते ही मरीजों के तीमारदार इनपर आराम करते हैं। वहीं मरीजों के साथ भी उनके बेड पर सो रहे हैं। इस संबंध में अस्पताल के एडीएसआईसी डा. मेघ सिंह ने बताया कि मरीजों के साथ अगर तीमारदार आराम कर रहे हैं तो यह गलत है स्टाफ से जबाव-तलब किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – बरेली: दो दिन से हो रही बारिश ने बढ़ाई किसानों की बेचैनी, सब्जी-धान के खेत में भरा पानी

ताजा समाचार

संध्या थिएटर भगदड़: सीएम रेवंत रेड्डी के आरोपों पर बोले अल्लू अर्जुन- मेरे खिलाफ बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं
Prayagraj News : महाकुंभ में गत वर्षो के आवंटन के आधार पर समान भूमि हेतु दावा स्वीकार्य नहीं
Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी