बरेली: 40 फीसद ही हुआ राशन वितरण, बढ़ सकती है तिथि

अमृत विचार, बरेली। जिले में इन दिनों खाद्यान वितरण की व्यवस्था चरमराई हुई है। पात्र गृहस्थी और अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान का वितरण किया जा रहा है। कार्ड धारकों को निशुल्क आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना, रिफाइण्ड तेल, गेहूं और चावल के साथ दिया जा रहा है। …
अमृत विचार, बरेली। जिले में इन दिनों खाद्यान वितरण की व्यवस्था चरमराई हुई है। पात्र गृहस्थी और अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान का वितरण किया जा रहा है। कार्ड धारकों को निशुल्क आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना, रिफाइण्ड तेल, गेहूं और चावल के साथ दिया जा रहा है। वितरण की तिथि बढ़ाकर 20 मई कर दी गई है लेकिन अब भी सिर्फ 40 फीसद के आसपास वितरण हो पाया है।
अधिकारियों के मुताबिक नेफेड से खाद्य तेल की आपूर्ति नहीं होने के कारण वितरण लटका हुआ है। मगर अब राहत की खबर यह है कि नेफेड से बचा हुआ खाद्य तेल भी जारी हो चुका है। जो एक-दो दिन में गोदाम पर पहुंच जाएगा। जिलापूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि करीब 1 लाख 30 हजार लीटर तेल की आपूर्ति रुकी हुई थी।
यह तेल नेफेड से डिस्पैच हो चुका है। बता दें कि अब तक अप्रैल के दूसरे चक्र का वितरण ही किया जा रहा है। जिसकी अंतिम तिथि भी 20 मई कर दी गई है। सवाल यह खड़ा हो गया है कि मई महीने के दोनों चक्रों का वितरण अभी भी होना बाकी है। खबर है कि तिथि को और भी आगे बढ़ाया जा सकता है क्योंकि अन्य जिलों में वितरण की स्थिति और भी अधिक खराब है। ऐसे में अगर इस पूरे महीने पिछले महीने का वितरण होगा तो इस महीने के दोनों चक्रों का वितरण कब किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रंक सीवर लाइन बिछाने को 10 दिन तक बंद रहेगा चौपुला-बदायूं मार्ग