बरेली: 2 डायरिया से ग्रसित बच्चे कुपोषण के भी शिकार

बरेली: 2 डायरिया से ग्रसित बच्चे कुपोषण के भी शिकार

बरेली,अमृत विचार। गर्मी का प्रकोप बढ़ने के बाद बीमारियों ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। बच्चे डायरिया और बुखार की चपेट में आ रहे हैं। शनिवार को जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में सुबह से लेकर शाम तक डायरिया और बुखार से ग्रसित बच्चे भर्ती होते रहे। यहां भर्ती होने वाले दो डायरिया ग्रसित …

बरेली,अमृत विचार। गर्मी का प्रकोप बढ़ने के बाद बीमारियों ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। बच्चे डायरिया और बुखार की चपेट में आ रहे हैं। शनिवार को जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में सुबह से लेकर शाम तक डायरिया और बुखार से ग्रसित बच्चे भर्ती होते रहे। यहां भर्ती होने वाले दो डायरिया ग्रसित बच्चों में कुपोषण की पुष्टि हुई है।

बच्चा वार्ड इंचार्ज के अनुसार बीते सप्ताह से अधिकतम पारा बढ़ा तो वार्ड में भर्ती होने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है। बीते सोमवार यहां सिर्फ 7 बच्चे भर्ती थे। वहीं, शुक्रवार को यह संख्या बढ़कर 16 पहुंच गई। सात बच्चे डायरिया से ग्रसित हैं। इनमें से दो कुपोषित भी हैं। अन्य बुखार व निमोनिया से पीड़ित हैं।

हालांकि बच्चों के इलाज और दवाओं समेत अन्य संसाधन पर्याप्त रूप से उपलब्ध हैं। बच्चा वार्ड इंचार्ज डॉ. करमेंद्र के अनुसार शुक्रवार को वार्ड में भर्ती होने वाले बच्चों की संख्या बढ़ी है। अधिकांश में डायरिया और बुखार की पुष्टि हुई है।

इसे भी पढ़ें- बरेली: गड़बड़ी मिलने वाले केंद्रों के प्रधानाचार्यों ने नहीं दिया जवाब

ताजा समाचार

Kanpur: इन्क्लेव योजना में फिर कब्जे की तैयारी, हटाया गया शाईन बोर्ड, समिति के लोगों को मिल रहीं धमकियां
बहराइच: परिषदीय विद्यालय में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन, गरीब बच्चे हासिल करेंगे बेहतर शिक्षा
बहराइच: बीएसए बोले- शत प्रतिशत मतदान के लिए बच्चों के माध्यम से भेजवाएं संदेश
अमरोहा: दूल्हे ने बारात ले जाने से पहले किया मतदान, 'पहले मतदान फिर दूजा काम' का दिया संदेश
Chitrakoot News: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार...10 साल से चल रहा था फरार, तमंचा-कारतूस और बाइक बरामद
आईपीएस मुनिराज के कथित फॉर्वर्डेट मैसेज को लेकर मचा बवाल, पुलिस ने कहा फेक, जानें क्या है सच