बरेली: गड़बड़ी मिलने वाले केंद्रों के प्रधानाचार्यों ने नहीं दिया जवाब

बरेली: गड़बड़ी मिलने वाले केंद्रों के प्रधानाचार्यों ने नहीं दिया जवाब

 बरेली, अमृत विचार। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में केंद्रों पर गड़बड़ी मिलने वाले 6 स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने डीआईओएस के नोटिस का अभी तक जवाब नहीं दिया है। अब दोबारा नोटिस भेजा गया है। इसका जवाब प्रधानाचार्यों को 2 मई तक देना होगा। कार्यालय में दस्तावेज जमा …

 बरेली, अमृत विचार। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में केंद्रों पर गड़बड़ी मिलने वाले 6 स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने डीआईओएस के नोटिस का अभी तक जवाब नहीं दिया है। अब दोबारा नोटिस भेजा गया है। इसका जवाब प्रधानाचार्यों को 2 मई तक देना होगा। कार्यालय में दस्तावेज जमा नहीं कराने पर स्कूलों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान सेमीखेड़ा, देवरनिया स्थित राम स्वरूप उच्चतर माध्यमिक स्कूल में 37 वर्ष से अधिक आयु के छात्र पाए गए थे। जबकि उनका पंजीकरण 7 वर्ष पुराना था। निरीक्षकों के पूछने पर वह संस्थागत है या व्यक्तिगत यह भी नहीं बता पाए थे। फरीदपुर के म्यूज इंटर कॉलेज में एक छात्र का 9 कक्षा में नामांकन 2017 में हुआ था।

जबकि संस्थागत परीक्षार्थी के रूप में 2022 में परीक्षा देता पाया गया था। गंगापुर, डबौरा के सहोद्रा देवी मैमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र श्रीराम बख्स गोमती इंटर कॉलेज खजुरिया संपत परीक्षा केंद्र में दूसरे छात्रों के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए थे। इनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा चुकी है।

फतेहगंज पश्चिमी शास्त्री मैमोरियल विद्यालय के प्रधानाचार्य को भेजे गए नोटिस के अनुसार गांधी इंटर कॉलेज शाही में निरीक्षण के दौरान कॉलेज के 12 छात्र संदिग्ध पाए गए थे, उनकी आयु 30 वर्ष से ज्यादा प्रतीत हो रही थी। अधिकतर छात्र मदरसा बोर्ड से 9 वीं पास हैं और 10 वीं में संस्थागत छात्र के रूप में पंजीकृत पाए गए थे।

जांच में मदरसा बोर्ड का पंजीकरण भी सही नहीं पाया गया जो प्रधानाचार्य द्वारा लेटर पैड पर लिख कर दिया गया था। इसी क्षेत्र के सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के भी संदिग्ध पाए जाने पर प्रधानाचार्य को नोटिस दिया गया है। मंडोरा के नवराज इंटर कॉलेज को दिए नोटिस के अनुसार कॉफी दूर के छात्र परीक्षा देते पाए गए थे। निरीक्षण के दौरान 2020 – 21 में सीबीएसई बोर्ड में पंजीकृत छात्र का किस आधार पर कॉलेज में प्रवेश दिया गया। इससे संबंधित दस्तावेज अभी तक जमा नहीं कराए गए हैं।

बोर्ड परीक्षा के दौरान गड़बड़ी की आशंका होने पर स्कूलों के प्रधानाचार्यों को दस्तावेज जमा कराने के निर्देश दिए गए थे। जो अभी तक नहीं कराए गए हैं। दस्तावेजों के निर्धारित समय के भीतर जमा नहीं कराने पर इन सभी स्कूलों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।—डा. मुकेश कुमार सिंह, डीआईओएस

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर/खीरी: पति ने बदला जेंडर तो जेठ ने महिला को बनाया हवस का शिकार