Kanpur में चार जगहों पर लगी आग...दौड़ती रही दमकल की गाड़ी, काेयला नगर चौकी के पीछे खड़ी गाड़ियां धधकी
कानपुर में चार जगहों पर आग लग गई
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में शुक्रवार को चार जगहों पर आग लग गई। आग लगने से दमकल की गाड़ियां दौड़ती रही। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि आग से नुकसान भी हुआ है।
चकेरी थानाक्षेत्र में कोयला नगर चौकी के पीछे खड़ी गाड़ी में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। आग ने अगल-बगल में खड़ी गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे सभी गाड़ियां धू-धूकर जलने लगी। वहीं, सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। इसी तरह बिल्हौर थानाक्षेत्र के मकनपुर स्थित एक मुर्गी फार्म में आग लग गई।
आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने से कई मुर्गियों सहित फार्म तबाह हो गया। इसी तरह नजरीबाद थानाक्षेत्र में परचून की दुकान में आग लग गई। वहीं, नौबस्ता में बेकरी की दुकान में आग लग गई। आग की सूचना पाकर दोनों जगह पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत कर काबू पा लिया।
ये भी पढ़ें- Kanpur: SP MLA Irfan Solanki मामले में आठवीं बार टला फैसला...कोर्ट ने अगली तारीख 29 अप्रैल की नियत