बरेली: फर्जी दरोगा और सीओ बनकर महिला से ठगे 1.20 लाख, पीड़िता ने एसएसपी से की शिकायत
बरेली, अमृत विचार। एक युवक ने खुद को फर्जी दरोगा और महिला साथी को सीओ बताकर सुभाषनगर में रहने वाली महिला को उसके बेटे के मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाकर केस खत्म कराने के नाम पर उससे 1.20 लाख रुपये ठग लिए। जब महिला को पता चला कि वह ठगी की शिकार हो गई है …
बरेली, अमृत विचार। एक युवक ने खुद को फर्जी दरोगा और महिला साथी को सीओ बताकर सुभाषनगर में रहने वाली महिला को उसके बेटे के मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाकर केस खत्म कराने के नाम पर उससे 1.20 लाख रुपये ठग लिए। जब महिला को पता चला कि वह ठगी की शिकार हो गई है तो आरोपी के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की है।
ये भी पढ़ें- बरेली: कॉलेज में सीनियर छात्रों ने जूनियर को जमकर पीटा, पीड़ित छात्र ने थाने में दी तहरीर
थाना सुभाषनगर के वंशीनगला निवासी भगवान देई का आरोप है कि उसके बेटा बब्लू के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में थाना सुभाषनगर में मुकदमा दर्ज है। बीती 15 जुलाई को उसके पास एक युवक आया जिसने खुद को दरोगा बताया। उसके साथ एक महिला भी थी जिसको उसने सीओ बताया। आरोपियों ने महिला से कहा कि तुम्हारे बेटे पर जो मुकदमा चल रहा है। उस पर फाइनल रिपोर्ट दर्ज करा दी जाएगी। उसके बाद मुकदमा खत्म हो जाएगा। महिला ने आरोपियों पर विश्वास कर लिया।
आरोपियों ने महिला से चार बार में 1.20 लाख रुपये ठग लिए। जब महिला को इसकी जानकारी हुई तो उसने आज आरोपियों के खिलाफ एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है इससे पहले भी आरोपी अपने आप को कथित पत्रकार बताकर एक महिला से सात हजार रुपये की ठगी कर चुका है। उसके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत है।
ये भी पढ़ें- बरेली: फसल बर्बाद होने पर कर्ज की टेंशन से एक किसान ने लगाई फांसी, एक को पड़ा हार्ट अटैक