बाराबंकी: चिकित्सकों की लापरवाही से बच्ची की मौत, तीन डॉक्टरों की टीम करेगी जांच

बाराबंकी: चिकित्सकों की लापरवाही से बच्ची की मौत, तीन डॉक्टरों की टीम करेगी जांच

सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी। संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में डाक्टरों की लापरवाही से बच्ची की मौत के मामले में जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है। रविवार को देर शाम ग्राम कमोली निवासी बुधराम की डेढ़ वर्षीय पुत्री परी की अचानक तबियत बिगड़ गई । जिसे परिजन इलाज के लिए एम्बुलेंस से लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर …

सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी। संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में डाक्टरों की लापरवाही से बच्ची की मौत के मामले में जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है। रविवार को देर शाम ग्राम कमोली निवासी बुधराम की डेढ़ वर्षीय पुत्री परी की अचानक तबियत बिगड़ गई । जिसे परिजन इलाज के लिए एम्बुलेंस से लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर की लापरवाही से इलाज के अभाव में बच्ची ने दम तोड दिया।

बच्ची की मौत के बाद अस्पताल पहुंचे डॉक्टर धर्मेन्द्र गुप्ता ने परिजनों को इसकी भरपाई के लिए दूसरा बच्चा पैदा करने की नसीहत देने लगे। डाक्टर की अभद्र नसीहत से नाराज़ परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची बदोसरांय पुलिस के समझने से मामला शांत हुआ। मृत बच्ची को लेकर परिजन घर लौट गए और सोमवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

मृत बच्ची का पिता तीन दिन पूर्व मजदूरी करने के लिए मुंबई गया है। घर मृत बच्ची की मां सुनीता अपनी तीन पुत्रियों के साथ रह रही है। बच्ची की तबियत खराब हुई तो उसको इलाज के उसकी मां सुनीता अपने जेठ विजय एवं सास दुरपता के साथ संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर लाई थी। अस्पताल से रात करीब साढ़े सात बजे एमरजेंसी से डाक्टर गायब थे।

एमरजेंसी में तैनात फोर्थ क्लास के कर्मचारियों ने बच्ची को सर्दी जुखाम बुखार होने की बात कहकर दवा देकर घर ले जाने की बात कह दी। परिजन बच्ची को लेकर घर जाने के लिए अस्पताल की सीढ़ियां उतरने लगे तभी झटके के साथ बच्ची ने दम तोड दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे डाक्टर ने परिजनों को अजीबो-गरीब नसीहत देने लगा। जिससे परिजनों में आक्रोश फैल गया।

अस्पताल सूत्रों की मानें तो डाक्टर अक्सर महिला मरीजों को अप्रिय नसीहतें देता रहता है। जिससे कई बार स्थिति बिगड़ते बची है। मृत बच्ची के परिजनों ने डाक्टर के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग किया है। इस सम्बन्ध में सीएमएस डॉ नीलम गुप्ता ने बताया कि डाक्टर को ड्यूटी से हटाकर तीन डॉक्टरों की टीम बनाकर आरोपों की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-कानपुर: देवर और भाभी का तमंचे के साथ फोटो वायरल, जांच शुरू