बाराबंकी: तालाब में मिला किशोरी का शव, गांव में फैली सनसनी

बाराबंकी। थाना क्षेत्र बड्डूपुर अंतर्गत अपनी सहेलियों के साथ शादी समारोह देखने गई 7 साल की किशोरी का शव गांव स्थित तालाब में देखे जाने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र बड्डूपुर के ग्राम बसंतपुर निवासी हरिओम पुत्र स्वर्गीय राजा राम …
बाराबंकी। थाना क्षेत्र बड्डूपुर अंतर्गत अपनी सहेलियों के साथ शादी समारोह देखने गई 7 साल की किशोरी का शव गांव स्थित तालाब में देखे जाने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना क्षेत्र बड्डूपुर के ग्राम बसंतपुर निवासी हरिओम पुत्र स्वर्गीय राजा राम की 7 वर्षीय पुत्री सोनी सोमवार की देर रात 10:00 बजे अपनी सहेलियों के साथ शादी समारोह देखने गई थी। देर रात 12:00 बजे सोनी की सहेलियां सोनिका व महक अपने-अपने घरों को वापस आ गई।
हरिओम ने अपनी बेटी सोनी की जानकारी शादी समारोह में साथ गई सहेलियों की। पता चला कि वह सभी अपने घरों को 12:00 बजे वापस आ गई थी। सोनी शादी समारोह में कहीं गायब हो गई। काफी देर ढूंढने के बाद जब उसका पता ना चला तो दोनों सहेलियां अपने-अपने घरों को वापस आ गई।
यह बात सुनकर हरि ओम व उनका परिवार हक्का बक्का रह गया। काफी देर चली छानबीन के बाद किशोरी का कोई अता-पता न चलने पर परिजन थक हार कर सोने चले गए।
सुबह परिजनों द्वारा किशोरी की तलाश करने पर गांव की पश्चिम दिशा में स्थित तालाब में सोनी का क्षत-विक्षत शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सूचना पर पहुंची थाना बड्डूपुर पुलिस ने शव की आवश्यक लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पीड़ित पिता ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पढ़ें- बहराइच: आंधी और पानी ने मचाई तबाही, 1200 से अधिक मुर्गियों की मौत