बाराबंकी : पुलिस अधीक्षक ने गुड वर्क के लिए थाने और पुलिसकर्मियों को दिया पुरस्कार, पढ़ें कौन हुआ सम्मानित

बाराबंकी : पुलिस अधीक्षक ने गुड वर्क के लिए थाने और पुलिसकर्मियों को दिया पुरस्कार, पढ़ें कौन हुआ सम्मानित

बाराबंकी, अमृत विचार। स्थानीय पुलिस लाइन में गुरुवार की देर शाम आयोजित किए गए सैनिक सम्मेलन में सुबेहा थाने को उत्कृष्ट कार्यों के लिए पहला स्थान मिला। दूसरे स्थान पर टिकैतनगर तथा तीसरा स्थान घूंघटेर थाने को प्राप्त हुआ। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने तीनों थाना अध्यक्षों को पुरस्कृत किया।घटनाओं के सफल अनावरण के लिए …

बाराबंकी, अमृत विचार। स्थानीय पुलिस लाइन में गुरुवार की देर शाम आयोजित किए गए सैनिक सम्मेलन में सुबेहा थाने को उत्कृष्ट कार्यों के लिए पहला स्थान मिला। दूसरे स्थान पर टिकैतनगर तथा तीसरा स्थान घूंघटेर थाने को प्राप्त हुआ। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने तीनों थाना अध्यक्षों को पुरस्कृत किया।घटनाओं के सफल अनावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक कुर्सी रामचन्द्र सरोज मय पुलिस टीम व प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर श्निल कुमार पाण्डेय मय टीम को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।

पुलिस लाइन सभागार में आयोजित इस गोष्ठी में समस्त थानों द्वारा माल तथा विवेचनाओं के निस्तारण के साथ-साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। इस दौरान एसपी ने पुलिस कर्मियों की समस्याएं भी सुनी।

इन्हें मिला सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने गुण्डा, गैंगस्टर की कार्यवाही पर थाना सफदरगंज पर नियुक्त कां धीरज कुमार, 03 महत्तवपूर्ण मामलों में न्यायालय में समुचित पैरवी कर सजा दिलाने के लिए थाना कोठी पर नियुक्त कां सुजीत कुमार, यातायात अभियान में कां दीपक शुक्ला, थाना कार्यालय कार्य के अतिरिक्त अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही में विशेष योगदान थाना जैदपुर पर नियुक्त सम्पूर्णानन्द तिवारी, विवेचना निस्तारण में थाना मसौली पर नियुक्त उप निरीक्षक कन्हैया पाण्डेय, पुलिस लाईन कैन्टीन संचालन के लिए कां आदर्श कुमार मिश्रा, बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी व निरोधात्मक कार्यवाही में थाना घुघंटेर पर नियुक्त नरेन्द्र कुमार, गांव में जागरूकता चौपाल लगाने के लिए थाना असन्द्रा पर नियुक्त दिशा बिश्वनोई, परिवारिक विवादों का निस्तारण कराने के लिए थाना सुबेहा पर नियुक्त कुन्ती निषाद, थाने पर माल निस्तारण के सम्बन्ध पर थाना सुबेहा पर नियुक्त कां आदित्य कुमार, एण्टी रोमियों द्वारा की गई सर्वाधिक कार्यवाही के लिए थाना लोनीकटरा पर नियुक्त उप निरीक्षक रश्मि कुशवाहा, 1716 पीआरवी द्वारा किये गये उत्कृष्ठ कार्य करने के हेड कांस्टेबल रवीन्द्र प्रताप यादव मय टीम, विभिन्न चलाये गये अभियानों में थाना असन्द्रा, शाखाओं में न्यायालय में विचाराधीन मामलों के पर्यवेक्षक में विशेष योगदान प्रतिमा द्विवेदी मॉनटरिंग सेल का उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें –लखनऊ: छात्रवृत्ति के दुरुपयोग पर मुख्यमंत्री ने की बड़ी कार्रवाई, अपर निदेशक शिक्षा होम्योपैथी निलंबित