बाराबंकी: विरोध के बीच छठे दिन भी अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

बाराबंकी: विरोध के बीच छठे दिन भी अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

बाराबंकी। नगर पालिका का बुलडोजर शहर में लगातार अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रहा है। जिसके तहत शनिवार को प्रशासन ने शहर के मुख्य पटेल चौराहे से लेकर नाके चौराहे तक फैले अतिक्रमण पर जमकर बुलडोजर चलाया। इस दौरान अतिक्रमण हटवा रही टीम को कई स्थानों पर क्षेत्रीय लोगों और व्यापारियों के विरोध का सामना करना …

बाराबंकी। नगर पालिका का बुलडोजर शहर में लगातार अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रहा है। जिसके तहत शनिवार को प्रशासन ने शहर के मुख्य पटेल चौराहे से लेकर नाके चौराहे तक फैले अतिक्रमण पर जमकर बुलडोजर चलाया। इस दौरान अतिक्रमण हटवा रही टीम को कई स्थानों पर क्षेत्रीय लोगों और व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा।

अतिक्रमण हटाने के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पवन कुमार से क्षेत्रीय लोगों की तीखी बहस हुई। कुछ दुकानदारों ने तोड़फोड़ से बचने के लिए अभियान शुरू होने के पहले अपने छप्पर व अन्य सामग्री को हटा लिया। दोपहर से शुरू हुआ अभियान शाम तक जारी रहा। कई जगहों पर प्रशासन के लोगों को हल्का-फुल्का विरोध का भी सामना करना पड़ा। पर प्रशासन सख्ती से अपनी कार्रवाई में लगा रहा। शहर के मुख्य पटेल चौराहे से लेकर नाके चौराहे तक के फुटपाथ पर चलने भर की जगह नहीं थी। छोटे छोटे दुकानदारों ने अतिक्रमण कर अपना आशियाना बना लिया था। जिसको आज नगर पालिका ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

हैदर गढ़ में आज हटेगा अतिक्रमण

हैदरगढ़ में लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे के दोनों किनारे पर किए गए अतिक्रमण रविवार को हटाए जाएंगे। उप जिला अधिकारी हैदर गढ़ शनिवार को इस आशय की मुनादी पूरे शहर में करवा दी। अतिक्रमण हटवाने में एनएचएआई व तहसील, पुलिस प्रशासन शामिल रहेगा। पूर्व संध्या पर कराई गई मुनादी के दौरान लोगों को सलाह दी गई है कि वह अपना अतिक्रमण स्वयं हटा ले न। उप जिलाधिकारी सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा ने बताया कि सभी को नोटिस जारी कर दी गई है। हाईवे पर लग रहे जाम के दृष्टिगत अतिक्रमण हटाया जाना बेहद जरूरी है।

पढ़ें-रामपुर : करंट की चपेट में आने से वेल्डिंग मिस्त्री की मौत