बाराबंकी: डाक से पहुंचे 1399 वोट, बुजुर्गों और दिव्यांगों को भी दी गई हैं सुविधाएं

बाराबंकी: डाक से पहुंचे 1399 वोट, बुजुर्गों और दिव्यांगों को भी दी गई हैं सुविधाएं

बाराबंकी। जिले में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए डाक से मतपत्र मिलने प्रारंभ हो गए हैं। डाक के जरिए मतदान करने वाले अब तक 1399 वोट निर्वाचन अधिकारियों तक पहुंच गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह ने बताया कि कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में पहले दिन चार और दूसरे दिन 97 रामनगर विधानसभा क्षेत्र …

बाराबंकी। जिले में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए डाक से मतपत्र मिलने प्रारंभ हो गए हैं। डाक के जरिए मतदान करने वाले अब तक 1399 वोट निर्वाचन अधिकारियों तक पहुंच गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह ने बताया कि कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में पहले दिन चार और दूसरे दिन 97 रामनगर विधानसभा क्षेत्र में पहले दिन 73, दूसरे दिन 100, बाराबंकी सदर विधानसभा क्षेत्र में पहले दिन 92, दूसरे दिन 249 जैदपुर विधानसभा क्षेत्र में पहले दिन 160, दूसरे दिन 136, दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में पहले दिन 167, दूसरे दिन 17 तथा हैदर गढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहले दिन 33 दूसरे दिन 94 वोट प्राप्त हुए।

उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों में कुल 1399 वोट प्राप्त हुए हैं। जिसमें पहले दिन के 706 दूसरे दिन के 693 वोट शामिल हैं। अभी फिलहाल पोस्टल मतों का मिलना जारी है।

यह भी पढ़ें:-यूपी चुनाव 2022: मुख्यमंत्री योगी मैनपुरी तो अखिलेश जालौन में आज करेंगे जनसभा