बांदा : उत्कृष्ट सेवा करने वालों को प्रदेश गौरव सम्मान से अलंकृत करेगी सरकार

बांदा : उत्कृष्ट सेवा करने वालों को प्रदेश गौरव सम्मान से अलंकृत करेगी सरकार

अमृत विचार, बांदा। उत्तर प्रदेश के ऐसे लोगों को प्रदेश गौरव सम्मान से अलंकृत किया जायेगा, जिन्होंने किसी क्षेत्र विशेष में उत्कृष्ट कार्य किये हों और प्रदेश के विकास में उनका विशेष योगदान रहा हो। ऐसे लोग आगामी 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट …

अमृत विचार, बांदा। उत्तर प्रदेश के ऐसे लोगों को प्रदेश गौरव सम्मान से अलंकृत किया जायेगा, जिन्होंने किसी क्षेत्र विशेष में उत्कृष्ट कार्य किये हों और प्रदेश के विकास में उनका विशेष योगदान रहा हो। ऐसे लोग आगामी 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश गौरव सम्मान की बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि वित्त वर्ष 2022 में प्रदेश गौरव सम्मान के लिये नामांकन आमंत्रित किए गए हैं।

प्रदेश गौरव सम्मान का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में ऐसे ख्याति प्राप्त महानुभाव जिन्होंने विभिन्न विधाओं एवं कार्य क्षेत्रों में संस्कृति विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल किया हो, ऐसे व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से अलंकृत किया जाना है।

बताया कि उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत, गायन, वादन, नृत्य एवं ललित कलाएं नाट्य विधाएं फिल्म तथा समाज सेवा, समाज कल्याण, युवा कल्याण महिला कल्याण एवं दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो। कृषि उद्यान, दुग्ध विकास, गौ सेवा, पशुपालन, वन एवं वन्य जीव तथा पर्यावरण संरक्षण आदि क्षेत्र में या उद्यमिता कौशल, विकास, रोजगार सृजन, शिक्षा, साहित्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में विशिष्ट योगदान किया हो।

उत्तर प्रदेश गौरव पुरस्कार प्राप्त करने के लिये उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो, विभिन्न विधाओं कार्य क्षेत्रों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त महानुभाव, जिन्होंने अपनी प्रतिभा दीर्घ साधना के आधार पर श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त की हो तथा जिन्होंने देश एवं विदेश में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया हो ।

राज्य सरकार अब भारत सरकार से पूर्व में किसी अन्य राष्ट्रीय एवं राज्य पुरस्कार अथवा सम्मान प्राप्त नहीं किया हो ऐसे महानुभाव गौरव पुरस्कार के लिये आगामी 15 अक्टूबर 2022 तक ऑफलाइन या ऑनलाइन कर सकते हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, अर्थ एवं संख्या अधिकारी संजीव बघेल समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :- हल्द्वानी: देशभर के कवियों ने बांधा समां, 25 रचनाकार हुए सम्मानित

ताजा समाचार

लखीमपुर में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी: आंगनबाड़ी वर्कर के साथ CDPO भी जांच के घेरे में, कोर्ट के आदेश पर FIR
Kanpur: सीएसजेएमयू की ओर से चलाया गया निःशुल्क टीकाकरण अभियान, 76 किशोरियों को लगाई गई सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन
मुरादाबाद : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो आरोपी गिरफ्तार...रिएल एस्टेट कारोबारी के घर में की थी लूट 
Infosys ने सीईओ सलिल पारेख के लिए 51 करोड़ रुपये के ईएसओपी अनुदान को दी मंजूरी 
लखीमपुर: खेलने के दौरान पानी से भरी बाल्टी में गिरा 2 साल का मासूम, पल भर में बुझ गया घर का चिराग
Kanpur: एक इंजेक्शन से दूर होगी खून की कमी, GSVM के स्त्री एवं प्रसूति विभाग में खुला डे-केयर एनीमिया वार्ड, पीड़ित महिलाओं की होगी पूरी देखभाल