Kanpur: 1.93 अरब के विकास कार्यों की मिलेगी सौगात, पीएम मोदी से शिलान्यास कराने की तैयारी में नगर निगम
कानपुर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को कानपुर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वह मेट्रो के नए फेज के संचालन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही वह कानपुर से ही प्रदेश की 19 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। नगर निगम भी 1.93 अरब की लागत वाले अपने 9 बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास व लोकार्पण कराने की तैयारी कर रहा है। इन कामों फूलबाग में बनने वाली ई-लाइब्रेरी, दो मियावाकी पार्क, सीएम की ग्रिड की सड़कें शामिल हैं।
सीएमवीएनवाई योजना के तहत जोन एक में गांधी भवन फूलबाग में ई-लाइब्रेरी 8 करोड़ रुपये से बननी है। लाइब्रेरी के लिए निविदा हो चुकी है। इस कार्य का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं। इसके साथ ही 12.97 करोड़ रुपये से बनने वाले जोन-3 के नए भवन का भी शिलान्यास करेंगे। नगर निगम ने योजना के दोनों ही प्रोजेक्ट को शामिल किया है। इसके साथ ही सीएम ग्रिड योजना के द्वितीय चरण में बनने वाली 5 सड़कों के निर्माण के कार्य की शुरुआत भी पीएम मोदी कर सकते हैं।
इसमें स्वरूप नगर थाने से मटका तिराहा होते हुए कमिश्नर आवास कंपनी बाग तक बनने वाली सड़क की शुरुआत होगी। यह सड़क 22 करोड़ रुपये से बननी है। दीप सिनेमा से सोटे बाबा मंदिर तक सड़क का निर्माण सीएम ग्रिड योजना के तहत होना है। यह सड़क 33.48 करोड़ रुपये से बनेगी। इसी तरह योजना के तहत बनने वाली नौबस्ता बंबा से कर्रही रोड लागत 28.28 करोड़, गुरुदेव सिनेमा से चिड़ियाघर तक लागत 47.04 करोड़ और लाल बंगला रोड से जेके फर्स्ट चौराहा तक 39.74 करोड़ रुपये से बनने वाली सड़क को शामिल किया गया है।
उपवन योजना के तहत 2 मियावाकी पार्क बनेंगे
नगर निगम ने उपवन योजना के तहत मियावाकी पद्धति से निर्मित होने वाले वार्ड-12 व वार्ड 53 के दो पार्कों को भी शिलान्यास के लिए शामिल किया गया है। दोनों ही पार्क में करीब 2 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
