पीलीभीत: भाजपा नगराध्यक्ष से मारपीट, पांच घंटे बाद भी नहीं हुई सुनवाई...थाना गेट पर धरना
पीलीभीत, अमृत विचार: अपनी ही सरकार में न्याय के लिए भाजपा नगराध्यक्ष को समर्थकों संग थाना गेट पर धरना देना पड़ा। आरोप है कि पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है। जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती धरना जारी रहेगा।
भाजपा नगराध्यक्ष इंद्रेश सिंह चौहान ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह दूधिया मंदिर रोड के पास गए थे। वहां पर उन पर एक व्यापारी नेता व उनके साथियों ने मारपीट की। आरोप है कि नगदी और चेन भी लूट ली। इसके बाद सुबह नौ बजे सुनगढ़ी थाने में तहरीर दी गई। आरोप है कि पांच घंटे बाद भी सुनगढ़ी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।
आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर गुस्साए भाजपा नगराध्यक्ष कार्यकर्ताओं संग सुनगढ़ी गेट पर धरने पर बैठ गए। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। उनका कहना था कि पुलिस आरोपी को बचा रही है। जब तक कार्रवाई नहीं होती वह धरने पर रहेंगे। कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश देखा गया।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: खेत पर गई छात्रा का अपहरण, थाने में हंगामा...सीओ से नोकझोक
