BHU Admission: बीएचयू में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी, जानिए कटऑफ

BHU Admission: बीएचयू में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी, जानिए कटऑफ

वाराणसी। बीएचयू (Banaras Hindu University) की प्रवेश प्रक्रिया में स्नातक प्रवेश की पहली मेरिट सूची जारी कर दी गई। सूची बीएचयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। बीए सामाजिक विज्ञान, बीए आर्ट्स व बीए शास्त्री की पहली सूची जारी की गई है। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से जारी मेरिट सूची में नाम आने वाले …

वाराणसी। बीएचयू (Banaras Hindu University) की प्रवेश प्रक्रिया में स्नातक प्रवेश की पहली मेरिट सूची जारी कर दी गई। सूची बीएचयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। बीए सामाजिक विज्ञान, बीए आर्ट्स व बीए शास्त्री की पहली सूची जारी की गई है। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से जारी मेरिट सूची में नाम आने वाले छात्र बीएचयू में प्रवेश ले सकेंगे। बीए सामाजिक विज्ञान का जनरल वर्ग का कटऑफ 352 अंक है। ओबीसी में 347, अनुसूचित जाति में 309, अनुसूचित जनजाति में 265 और ईडब्ल्यूएस में 348 अंक है।

महिला महाविद्यालय में बीए सामाजिक विज्ञान जनरल कटऑफ 352 अंक, ओबीसी का 341 अंक, एससी 298 अंक, एसटी 254 अंक और ईडब्ल्यूएस का कटऑफ 347 अंक तक गया। संस्कृत विद्या धर्म संकाय के अंतर्गत बीए शास्त्री का जनरल कटऑफ 165.6 अंक, ओबीसी का 74.8 अंक, एससी का 72.3, एसटी का 61.5 और ईडब्ल्यूएस का 156.3 अंक है।

बीए कला संकाय में सामान्य वर्ग का कटऑफ 340 अंक, ओबीसी का 333 अंक, एससी का 290 अंक जबकि एसटी का 250 अंक और ईडब्ल्यूएस का 333 अंक पहुंचा। महिला महाविद्यालय का जनरल कटऑफ 339 अंक, ओबीसी का 328, एससी का 274, एसटी का 233 और ईडब्ल्यूएस का 333 अंक है।

ये भी पढ़ें : दिल्ली विवि दाखिला: पहली सूची में शामिल 49,620 छात्रों ने की आवंटित सीट स्वीकार