बहराइच: सीएचसी में नहीं है एंटी रेबीज इंजेक्शन, अस्पताल के चक्कर काट रहे मरीज

पयागपुर/बहराइच। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पयागपुर में एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं है। सोमवार को अस्पताल पहुंचे लोगों को इंजेक्शन नहीं लग सका। वहीं सीएचसी अधीक्षक मेडिकल पर इंजेक्शन लगने की बात कह रहे हैं। इससे क्षेत्र के मरीज काफी परेशान हैं। पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) की स्थिति काफी खराब है। सीएचसी मे तैनात डॉक्टरों …
पयागपुर/बहराइच। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पयागपुर में एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं है। सोमवार को अस्पताल पहुंचे लोगों को इंजेक्शन नहीं लग सका। वहीं सीएचसी अधीक्षक मेडिकल पर इंजेक्शन लगने की बात कह रहे हैं। इससे क्षेत्र के मरीज काफी परेशान हैं। पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) की स्थिति काफी खराब है।
सीएचसी मे तैनात डॉक्टरों की कोई समय नहीं है। अस्पताल में बैठे करीब सैकड़ों ग्रामीण कुत्ते काटने वाली इंजेक्शन लगवाने के लिए सुबह 6:00 बजे से ही लाइन में लग गए। लेकिन सुबह 11:15 बजे तक कोई डॉक्टर उनका हाल पूछने वाला नहीं था। ग्रामीण इंजेक्शन लगवाने के लिए भटकते दिखे। वही सीएचसी अधीक्षक संदीप मिश्रा से फोन पर बात किया गया तो उन्होंने बताया की मेडिकल पर इंजेक्शन लग रहे हैं। वहां भी लोग लगवा सकते हैं।
वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सीएचसी के डॉक्टर दोपहर 12:00 बजे आते हैं और साइन बना कर चले जाते हैं। जबकि दूर-दूर गांव से आए हुए लोग बिना खाना पानी के इलाज के लिए अस्पताल में बैठ कर डॉक्टरों का इंतजार करते हैं। अस्पताल की अव्यवस्था से मरीज और उनके तीमारदार काफी परेशान दिखे। इस मामले में सीएमओ डॉक्टर सतीश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की इंजेक्शन अस्पताल में ही लगनी चाहिए। अगर सीएचसी अधीक्षक ने ऐसा बयान दिया है तो यह गलत है। इसकी जांच होगी, इसके बाद कारवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-मॉब लिंचिंग में मारे गए भाजपा कार्यकर्ता बाबर के परिजनों को मिलेगा मुआवजा, सीएम योगी ने किया एलान