बहराइच: बिजली सप्लाई शुरू करते ही करंट की चपेट में आया युवक, कराया गया भर्ती

बहराइच: बिजली सप्लाई शुरू करते ही करंट की चपेट में आया युवक, कराया गया भर्ती

बहराइच। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के परवानी गौढी गांव निवासी एक युवक शुक्रवार को गाड़ी की धुलाई करने के लिए बिजली सप्लाई शुरू किया। इसी दौरान वह करंट की चपेट मे आ गया। अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है। जिले के मिहिपुरवा तहसील क्षेत्र के परवानी गौडी गांव निवासी वीरेंद्र कुमार गोंड पुत्र मुसाफिर …

बहराइच। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के परवानी गौढी गांव निवासी एक युवक शुक्रवार को गाड़ी की धुलाई करने के लिए बिजली सप्लाई शुरू किया। इसी दौरान वह करंट की चपेट मे आ गया। अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है।

जिले के मिहिपुरवा तहसील क्षेत्र के परवानी गौडी गांव निवासी वीरेंद्र कुमार गोंड पुत्र मुसाफिर गोंड गाड़ी धुलाई का कार्य करते हैं। शुक्रवार को सुबह गाड़ी धुलने के लिए विद्युत सप्लाई चालू करने जा रहे थे। प्लग पकड़ते ही तभी अचानक करंट लगने से जमीन पर गिर पड़े। आस पास के ग्रामीणों एवं परिवारजनों के द्वारा घायल युवक को ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज चल रहा है।

पढ़ें-CM Yogi Oath Ceremony LIVE: योगी आदित्यनाथ आज 4 बजे दूसरी बार सीएम पद की लेंगे शपथ, बृजेश पाठक को मिलेगा डिप्टी सीएम बनने का मौका