बहराइच: अंतर्जनपदीय जुआ के अड्डे पर एसओजी और पुलिस टीम का छापा, 12 गिरफ्तार

बहराइच। लौकी गांव में एक ग्रामीण के बाग में अंतर्जनपदीय तास का अड्डा संचालित हो रहा था। गुरुवार को पुलिस और एसओजी की टीम ने छापेमारी करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया है। तीन बाइक और बरामद नकदी को सीज कर दिया गया है। इनमें दो आरोपी श्रावस्ती जनपद के …
बहराइच। लौकी गांव में एक ग्रामीण के बाग में अंतर्जनपदीय तास का अड्डा संचालित हो रहा था। गुरुवार को पुलिस और एसओजी की टीम ने छापेमारी करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया है। तीन बाइक और बरामद नकदी को सीज कर दिया गया है। इनमें दो आरोपी श्रावस्ती जनपद के भी शामिल हैं।
रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम लौकी में दीन दयाल के बाग में तास का खेल कई दिनों से संचालित हो रहा था। जिसमें बहराइच के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलावा आसपास के जिलों के लोग शामिल थे। जिस पर रिसिया पुलिस के साथ एसओजी को एसपी केशव कुमार चौधरी ने कार्यवाई के निर्देश दिए। गुरुवार को एसओजी टीम के प्रभारी अनुज त्रिपाठी, उप निरीक्षक सुरेश यादव, थाने के उप निरीक्षक अरविंद कुमार, राम मिलन साहनी, अंगद यादव की टीम ने दोपहर में छापेमारी की।
पुलिस टीम ने मौके पर तास खेल रहे मोतीपुर के परवानी गौडी निवासी खुर्शीद आलम, रिसिया के देवीपुरा निवासी महफूज खान, भोपतपुर निवासी अज्जन, मूर्तिहा कोतवाली के रामू सुपला, श्रावस्ती के भिनगा निवासी शमीम खां, मोती पुर के गायघाट निवासी राजू अली, मूर्तिहा के पृथ्वीपुरवा निवासी पुरबान अली, भिनगा निवासी छोटे बेटा अजीज, पूरे खैरी श्रावस्ती निवासी सिकंदर खान, तौकीर खान, पड़रीतारा निवासी साकिर अली और रामपुर बराई निवासी रहीश के रूप में हुई है। सभी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। जबकि मौके से बरामद तीन बाइक, 12 मोबाइल और 35830 रूपए सीज कर दिया है।
पढ़ें-लखनऊ: 10 अप्रैल तक शोहदों और शराबियों पर चटकेंगे पुलिस के डंडे, बनेगा वीडियो