बहराइच: घटिया निर्माण पर बिफरी विधायक, कहा- जनप्रतिनिधियों को बेवकूफ समझते हैं अधिकारी

बहराइच। जिले के गंगापुर में बन रहे अमृत सरोवर का रविवार को उद्घाटन करने के लिए विधायक पहुंची। उन्होंने निरीक्षण करते हुए कहा कि अमृत सरोवर के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारियों ने विधायक, सांसद और प्रमुख को बेवकूफ समझ रखा है। बीडीओ ने सफाई …
बहराइच। जिले के गंगापुर में बन रहे अमृत सरोवर का रविवार को उद्घाटन करने के लिए विधायक पहुंची। उन्होंने निरीक्षण करते हुए कहा कि अमृत सरोवर के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारियों ने विधायक, सांसद और प्रमुख को बेवकूफ समझ रखा है। बीडीओ ने सफाई में कहा कि जांच के लिए टीम गठित है। इसके बाद भी विधायक का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
मिहिपुरवा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगापुर में लाखों की लागत से अमृत सरोवर का निर्माण हुआ है। जिसका रविवार को सांसद, विधायक और ब्लॉक प्रमुख की ओर से उद्घाटन करना था। उद्घाटन करने सबसे पहले बलहा विधायक सरोज सोनकर, विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। अमृत सरोवर निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करने, बालू की मात्रा अधिक होने और पीले ईंट के प्रयोग पर वह नाराज हो गई।
उन्होंने सभा में कहा कि बीडीओ कहां हैं। कैसा घटिया निर्माण करा दिया। इसकी जांच भी नहीं करते हो। इसके बाद सांसद, विधायक और ब्लॉक प्रमुख से उद्घाटन करा देते हो। क्या विधायक और सांसद को बेवकूफ समझ रखा है। घटिया निर्माण को लेकर विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल भी काफी नाराज दिखे। उन्होंने हाथ में निर्माण में बने सामग्री को लेकर सवाल उठाए। भीड़ के बीच काफी गहमागहमी दिखी। बीडीओ ने सफाई में जांच टीम गठित होने का हवाला दिया। इस पर विधायक शांत नहीं हुई।
और दौड़ने लगी अमृत विचार की कटिंग
गंगापुर में बन रहे अमृत सरोवर में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करने और बीडीओ द्वारा चुप्पी साधे जाने की खबर 11 अगस्त के अंक में हुआ था। इस खबर की कटिंग सोशल मीडिया पर दौड़ने लगी। विधायक प्रतिनिधि और उनके समर्थकों ने फेसबुक के साथ संचालित ग्रुप में वायरल कर विकास में गुणवत्ता का प्रयोग न होने की शिकायत की।
अंत में हुआ उद्घाटन
रविवार देर शाम को अमृत सरोवर का उद्घाटन हुआ। जिसमें सांसद, विधायक, ब्लॉक प्रमुख और विधायक प्रतिनिधि के साथ अन्य शामिल रहे।
सभा में फिसल गई विधायक की जुबान
गंगापुर में अमृत सरोवर उद्घाटन के दौरान विधायक बलहा सरोज सोनकर भाषण दे रही थी। तभी उनकी जुबान फिसल गई। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस को गणतंत्र दिवस कहकर जनता को संबोधित किया। गलत वाक्य निकलते ही समर्थक एक दूसरे को देखते नजर आए।
यह भी पढ़ें:-संभल: पहली बरसात में ढह गया निर्माणाधीन नाला, ठेकेदार पर घटिया निर्माण का आरोप