बहराइच: तहसील में भाकियू टिकैत के सदस्य आठ दिन से दे रहे धरना, नहीं सुन रहे अधिकारी

बहराइच: तहसील में भाकियू टिकैत के सदस्य आठ दिन से दे रहे धरना, नहीं सुन रहे अधिकारी

बहराइच। नानपारा तहसील परिसर में मांगों के लेकर भाकियू टिकैत के सदस्य आठ दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। लेकिन उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। गुरुवार को बारिश के बीच सभी धरने पर बैठे रहे। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के तहसील अध्यक्ष साधु शरण वर्मा की अध्यक्षता में किसान और पदाधिकारी 14 …

बहराइच। नानपारा तहसील परिसर में मांगों के लेकर भाकियू टिकैत के सदस्य आठ दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। लेकिन उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। गुरुवार को बारिश के बीच सभी धरने पर बैठे रहे।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के तहसील अध्यक्ष साधु शरण वर्मा की अध्यक्षता में किसान और पदाधिकारी 14 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। गुरुवार को सभी ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। तहसील अध्यक्ष ने बताया कि किसान बेचेलाल सिंह बेटा लक्ष्मी नारायण सिंह निवासी रानीपुर बनकटी की निवासी हैं। ग्राम पंचायत नानपारा देहाती में गाटा संख्या 2261 पर रास्ते की जमीन है।

जिस पर लोगों का आवागमन है, लेकिन दबंगों ने उस जमीन के कुछ हिस्से पर कब्जा कर लिया है। शिकायत के बाद भी पुलिस और प्रशासन कार्यवाई नहीं कर रहा है। अध्यक्ष ने कहा कि ग्राम पंचायत रामबट्टी के गुलरिया में प्राथमिक विद्यालय से मन्ना पाठक के मकान तक बिना खड़ंजा निर्माण के ही प्रधान ने बजट निकाल लिया है। ग्राम पंचायत होलिया में किसान भोंदू बेटा होलीराम की जमीन है।

जमीन का बैनामा किसान ने अपनी बहू सावित्री देवी के नाम बैनामा कर दिया है। लेकिन उस जमीन पर दबंगों का कब्जा है। ऐसे में मामले की जांच कर कार्रवाई की जाए। किसान 14जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। लेकिन आठ दिन धरना को बीत रहे हैं, पुलिस और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

तहसील अध्यक्ष का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक सभी धरना करते रहेंगे। धरने के बाद सभी ने पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को दिया। इस दौरान पदाधिकारी और पीड़ित परिवार के लोग मौजूद रहे।

पढ़ें-अयोध्या: भाकियू टिकैत के साथ, चार पदाधिकारी किए निष्कासित