आजमगढ़ : पूर्व सांसद उमाकांत यादव की लाखों की जमीन हुई कुर्क

आजमगढ़ : पूर्व सांसद उमाकांत यादव की लाखों की जमीन हुई कुर्क

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जिल प्रशासन ने गुरुवार को पूर्व सांसद रमाकांत यादव की जमीन कुर्क कर ली, जिसकी बाजार कीमत 15 लाख रुपये बतायी जा रही है। आजमगढ़ जिला प्रशासन ने जिले की फूलपुर विधानसभा सीट से सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के भाई एवं पूर्व सांसद उमाकांत यादव की 15 …

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जिल प्रशासन ने गुरुवार को पूर्व सांसद रमाकांत यादव की जमीन कुर्क कर ली, जिसकी बाजार कीमत 15 लाख रुपये बतायी जा रही है। आजमगढ़ जिला प्रशासन ने जिले की फूलपुर विधानसभा सीट से सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के भाई एवं पूर्व सांसद उमाकांत यादव की 15 लाख रुपए से अधिक कीमत वाली जमीन को कुर्क कर दिया है।

प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज ने अवैध तरीके से संपत्ति करने के आरोपी पूर्व सांसद उमाकांत यादव की 1.1 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क करने का आदेश बीते 9 मई 2022 को दिया था। आदेश के अनुपालन में गुरुवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने फूलपुर क्षेत्र ग्राम पूरा कतवारु में 15 लाख रुपये कीमत की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की।

पढ़ें-योगी सरकार ने लिया एक्शन, मुख्तार अंसारी की करोड़ों की बेनामी संपत्ति हुई कुर्क