किच्छा: मारपीट के फरार आरोपी को तमंचे एवं कारतूस के साथ दबोचा

किच्छा, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस की टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे मारपीट के आरोपी युवक को अवैध तमंचे एवं एक कारतूस के साथ दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मी रोशन खेड़ा एवं संजय कुमार की टीम फरार आरोपियों की देर शाम तलाश करते हुए गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मारपीट के दर्ज मुकदमे में फरार मोनू खान नाम का आरोपी कोतवाली अंतर्गत एक ढाबे में बैठा है।
सूचना के बाद ढाबे पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर आरोपी मोनू खान ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर ग्राम खमरिया रोड, चौकी लालपुर, थाना किच्छा निवासी मोनू खान को दबोच लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी मोनू खान के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा तथा एक कारतूस बरामद किया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार विगत दिनों आरोपी द्वारा पीड़ित सलीम के साथ मारपीट की गई थी। इसके बाद सलीम ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।