अयोध्या: पुलिस पर गोली चलाकर भाग रहे दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
अयोध्या। क्राइम ब्रांच की स्वाट व महाराजगंज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थाना महाराजगंज के एमी घाट स्थित अरवत मोड़ पर दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। लूट के मामले में वांछित चल रहे दोनों आरोपी प्रदेश के कई जनपदों में वारदात को …
अयोध्या। क्राइम ब्रांच की स्वाट व महाराजगंज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थाना महाराजगंज के एमी घाट स्थित अरवत मोड़ पर दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। लूट के मामले में वांछित चल रहे दोनों आरोपी प्रदेश के कई जनपदों में वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
आरोपियों से दो तमंचा, कारतूस, नगदी व मोटरसाइकिल बरामद की गई है। मामले में एसएसपी शैलेष पांडे ने बताया कि तारुन से पूरा बाजार रोड पर ऐमी घाट तिराहा पर चेकिंग चल रही थी। इस दौरान एक मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति आये। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो तमंचे से गोली चलाते हुए भागने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई।
आरोपियों की पहचान बाबादीन निवासी ग्राम बल्लू का पुरवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा, रवि निवासी दुल्लापुर बनकट थाना धानेपुर जनपद गोण्डा के रूप में हुई। दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है। आरोपियों से 7200 रुपये नकद, दो तमंचा, कारतूस, दो मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
पढ़ें: 27 दिसम्बर से होगा ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ, देश-विदेश के खिलाड़ी लेंगे भाग…
आरोपियों ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना महराजगंज, कोतवाली बीकापुर के अलावा अंबेडकरनगर, बस्ती, प्रयागराज, चित्रकूट व कौशांबी में भी वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने 29 नवंबर को किरन पत्नी अशोक कुमार निवासी नकटवारा थाना महराजगंज से 25 हजार रुपये छीन लिए थे।
यह भी पढ़ें: Harbhajan Singh Retirement: हरभजन सिंह ने क्रिकेट को कहा अलविदा, 2016 में भारत के लिए खेला था आखिरी मैच