अयोध्या: चौड़ीकरण में नहीं होगी तोड़फोड़, हटेगी हनुमानगढ़ी

गोसाईगंज (अयोध्या)। गोसाईगंज नगर पंचायत के सभागार में पीडब्ल्यूडी के जेई आशुतोष अवस्थी ने कहा कि कस्बे में सड़क चौड़ीकरण के दौरान कोई तोड़फोड़ नहीं किया जाएगा। केवल मौजूदा सड़क जो सात मीटर की है, उसे दस मीटर का बना दिया जाएगा। बाईपास की जद में भीटी पुल के पास मौजूद हनुमानगढ़ी हटाकर दूसरी जगह …
गोसाईगंज (अयोध्या)। गोसाईगंज नगर पंचायत के सभागार में पीडब्ल्यूडी के जेई आशुतोष अवस्थी ने कहा कि कस्बे में सड़क चौड़ीकरण के दौरान कोई तोड़फोड़ नहीं किया जाएगा। केवल मौजूदा सड़क जो सात मीटर की है, उसे दस मीटर का बना दिया जाएगा।
बाईपास की जद में भीटी पुल के पास मौजूद हनुमानगढ़ी हटाकर दूसरी जगह स्थापित की जायेगी। अधिग्रहण की जद में पड़ने वाले मकान व जमीन का सरकार मुआवजा देगी और बाईपास 24 मीटर का होगा। दरअसल शनिवार को सभागार में पीडब्ल्यूडी व व्यापारियों ने बैठक व कॉफ्रेंस की। इस दौरान जेई आशुतोष अवस्थी ने कहा कि शासन ने गोसाईगंज कस्बे को बचाने के लिए साढ़े पांच किलोमीटर लंबे बाईपास निर्माण के लिए स्वीकृत प्रदान करते हुए करोड़ों रुपये अवमुक्त कर दिया है।
बाईपास निर्माण से एक लाख की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। बाईपास के लिए कस्बे के बगल बंधे के पास की जमीन को अधिग्रहण करने के लिए नापजोख कर रही है। जेई ने बताया कि बाईपास फोरलेन के लिए 40 मीटर जमीन की आवश्यकता है। मौजूदा समय में 12 मीटर जमीन बंधे से ली जा चुकी है।
पढ़ें: लखनऊ: पीड़िता ने विधानभवन के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचायी जान
शेष 28 मीटर जमीन को अधिग्रहण करने की तैयारी की जा रही है। बाईपास की जद में भीटी पुल के पास मौजूद हनुमानगढ़ी हटाकर दूसरी जगह स्थापित की जायेगी। अधिग्रहण की जद में पड़ने वाले मकान व जमीन का सरकार मुआवजा देगी। बाईपास 24 मीटर का होगा और बीच में डिवाइडर और दोनों तरफ सर्विस लेन बनेगा। पूर्व चेयरमैन श्रीनाथ गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, व्यापारी नेता संजय पराग, ओमप्रकाश जायसवाल, लक्ष्मीकान्त खंडेलवाल, गोपीनाथ व मनोज पांडे आदि मौजूद रहे।