अयोध्या: बारावफात पर जुलूस निकालकर दिया अमन व मोहब्बत का पैगाम

अयोध्या: बारावफात पर जुलूस निकालकर दिया अमन व मोहब्बत का पैगाम

अयोध्या। जनपद में बारावफात धूम-धाम से मनाया गया। हर तरफ जश्न का माहौल था। इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर मोहम्मद की यौमे पैदाइश पर जिले में जगह-जगह जुलूस निकाला गया। टाटशाह मस्जिद से निकला जूलूस चौक, कसाबबाड़ा, फतेहगंज, रिकाबगंज व बजाजा होते हुए उसी मस्जिद पर पहुंचा। तमाम अंजुमनों ने नात पढ़ा। इस दौरान शहर …

अयोध्या। जनपद में बारावफात धूम-धाम से मनाया गया। हर तरफ जश्न का माहौल था। इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर मोहम्मद की यौमे पैदाइश पर जिले में जगह-जगह जुलूस निकाला गया। टाटशाह मस्जिद से निकला जूलूस चौक, कसाबबाड़ा, फतेहगंज, रिकाबगंज व बजाजा होते हुए उसी मस्जिद पर पहुंचा। तमाम अंजुमनों ने नात पढ़ा। इस दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रही। प्रशासन ने रूट डायवर्जन भी किया था।

झमाझम बरसात के साथ ही मंगलवार को पूरे जिले में अलग-अलग स्थानों पर बारावफात पर जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल लोगों ने हुजूर की शान में नारे लगाए और अकीदत के साथ आखिरी पैगम्बर मोहम्मद को याद किया। मस्जिदों में अमन चैन कायम रहने वा मुल्क की सलामती के लिये दुआ मांगी गई।

सोहावल में तकरीर में कहा गया कि हमारे मोहम्मद साहब ने अपनी दुनियावी जिन्दगी में हमेशा मोहब्बत और भाईचारा पैदा करने का दुनिया मे काम किया है। इस्लाम ने हमेशा जोड़ने का काम किया है। जुलूस में प्रमुख रूप से फरीद अहमद, मौलाना एजाज, हाफिज मोहम्मद इशराक, हाफिज साबिर, हाफिज बिलाल व मद्दन खान आदि लोग मौजूद रहे।

गोसाईगंज कस्बे में मुस्लिम समुदाय ने जुलूस गाजे बाजे के साथ निकाला। इस मौके पर इकबाल हुसैन, ननकू फल वाले, तनवीर अरशद, राजू, डॉ. जावेद अहमद, डॉ.अमीर हसन अंसारी, शकील रहमानी, निहाल कुरैशी, अहमद कुरैशी अल्लाह नवाज, शकील अंसारी सहित सैकड़ों लोग जुलूस में शामिल हुए।