अयोध्या: आईटीआई में अब तक 795 छात्रों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में लिया प्रवेश

अयोध्या। जनपद में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दूसरी सूची से प्रवेश शुरू किया गया है। पहली सूची का प्रवेश संपन्न होने के बाद पाठ्यक्रम के रिक्त सीटों पर प्रवेशार्थियों को उच्च ट्रेड में जाने का मौका दिया गया। जनपद मुख्यालय स्थित आईटीआई में ही जिले के सोहावल …

अयोध्या। जनपद में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दूसरी सूची से प्रवेश शुरू किया गया है। पहली सूची का प्रवेश संपन्न होने के बाद पाठ्यक्रम के रिक्त सीटों पर प्रवेशार्थियों को उच्च ट्रेड में जाने का मौका दिया गया। जनपद मुख्यालय स्थित आईटीआई में ही जिले के सोहावल और मिल्कीपुर के आईटीआई पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश दिया जा रहा है।

अब तक जनपद में 1712 सीटों के सापेक्ष 795 सीटों पर प्रवेश दिया जा चुका है।जनपद में मुख्यालय स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अतिरिक्त तहसील क्षेत्रों सोहावल, रुदौली और मिल्कीपुर में भी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का संचालन किया जा रहा है। शिल्पकार प्रशिक्षण योजना में नेशनल सर्टिफिकेट ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अयोध्या स्पेशल कंपोनेंट योजना के तहत संचालित विस्थापित आईटीआई सोहावल और आईटीआई रुदौली व मिल्कीपुर में विभिन्न पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।

संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों से राज्य व्यवसायिक शिक्षा परिषद की ओर से 7 से 30 जुलाई के बीच ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। गुरुवार से शुरू हुए नए सत्र के लिए 13 से 24 अगस्त के बीच प्रथम सूची के अभ्यर्थियों का प्रवेश लिया गया।

इसके बाद प्रवेश लिए अभ्यर्थियों को ट्रेड अपग्रेडेशन का मौका दिया गया, फिर दूसरी सूची जारी की गई है। 31 अगस्त तक राजकीय आईटीआई अयोध्या में 564 के सापेक्ष 325, सोहावल में 396 के सापेक्ष 137, रुदौली में 380 के सापेक्ष 170 और मिल्कीपुर में 372 के सापेक्ष 163 प्रवेश हुए हैं। अभ्यर्थियों को फोन कर जानकारी देकर कागजात के साथ संस्थान बुलाया जा रहा है।

4 सितंबर तक लें प्रवेश

राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य वीके बाजपेई ने बताया कि दूसरी सूची तक अयोध्या, सोहावल और मिल्कीपुर की प्रवेश प्रक्रिया जिला मुख्यालय पर संपादित कराई जा रही है। वहीं रुदौली आईटीआई पर पहले से अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सहूलियत के हिसाब से सूची में शामिल अभ्यर्थी आवश्यक कागजात के साथ जिला मुख्यालय अथवा अपने क्षेत्रीय संस्थान पर 4 सितंबर तक पहुंचकर प्रवेश हासिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-विधायकों के रातभर चले प्रदर्शन के बाद दिल्ली विधानसभा परिसर में सांसदों के प्रवेश पर लगी रोक