अयोध्या: 25 सितंबर से शुरू होगी रामलीला, रवि किशन, मनोज तिवारी समेत कई दिग्गज कलाकार निभाएंगे यह अहम भूमिका

अयोध्या: 25 सितंबर से शुरू होगी रामलीला, रवि किशन, मनोज तिवारी समेत कई दिग्गज कलाकार निभाएंगे यह अहम भूमिका

अयोध्या। अयोध्या में फिल्मी सितारों की रामलीला इस बार 25 सितंबर से शुरू होगी, जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार व सांसद रवि किशन राम भक्त केवट की भूमिका निभाएंगे। रामलीला कमेटी अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) ने बताया की 25 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक रामलीला होनी है। अयोध्या की रामलीला को 2020 में 16 करोड़ व 2021 …

अयोध्या। अयोध्या में फिल्मी सितारों की रामलीला इस बार 25 सितंबर से शुरू होगी, जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार व सांसद रवि किशन राम भक्त केवट की भूमिका निभाएंगे। रामलीला कमेटी अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) ने बताया की 25 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक रामलीला होनी है।

अयोध्या की रामलीला को 2020 में 16 करोड़ व 2021 में 20 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने देखा था। उन्होंने बताया कि अयोध्या की रामलीला को भक्तों ने विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बना दिया है। रवि किशन ने बोला की मुझे बड़ी खुशी है की मैं राम भक्त केवट की भूमिका रामलीला में निभाने जा रहा हूं।

पिछले वर्ष 2021 अयोध्या की रामलीला में परशुराम की भूमिका निभाई थी और 2020 में भरत की भूमिका निभाई थीं। भगवान श्री राम के भक्तों के आशीर्वाद और प्यार से अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला बन गई है। कमेटी के चेयरमैन राकेश बिंदल, वाइज प्रेसिडेंट (उपाध्यक्ष) प्रदीप अग्रवाल व जनरल सेक्रेटरी क्रिएटिव डायरेक्टर शुभम मलिक ने संयुक्त रूप से बताया कि रामलीला में और भी कई फिल्मी हस्तियां अयोध्या की रामलीला में स्टेज पे एक्टिंग करते नजर आएंगे।

कौन क्या अभिनय करेगा
परशुराम-मनोज तिवारी
भगवान राम-राहुल भूचर
रावण -शाहबाज खान
हनुमान-बिंदु दारा सिंह
विभीषण- राकेश बेदी
कैकेयी- उपासना ( कपिल शर्मा के शो कीं बुआ जी)

यह भी पढ़ें-मुरादाबाद-बिजनौर सीट पर भी खिला कमल, BJP प्रत्याशी सतपाल सैनी बने MLC