अयोध्या: असलहा दिखाकर रंगदारी मांगने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिस्टल व कट्टा बरामद

अयोध्या। बीकापुर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चारों पर असलहा दिखा रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक पिस्टल और कट्टा भी बरामद किया गया है। रंगदारी में वसूले गए 2300 रुपये भी बरामद किए हैं। रविवार को यहां पुलिस ने बताया …
अयोध्या। बीकापुर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चारों पर असलहा दिखा रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक पिस्टल और कट्टा भी बरामद किया गया है। रंगदारी में वसूले गए 2300 रुपये भी बरामद किए हैं। रविवार को यहां पुलिस ने बताया कि बीकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने क्षेत्र के श्रीकृष्ण महाविद्यालय मंगारी प्रबंधन से रंगदारी वसूली थी, जिसमें अंकित पाण्डेय निवासी कटारी के पास कट्टा 670 रुपये नगद, विपिन सिह निवासी करनपुर के पास से एक पिस्टल व 550 रुपये, शैलेश उपाध्याय पुत्र जगन्नाथ निवासी जैनपुर के पास से 650 रुपये नकद और विवेक उर्फ रामू दूबे निवासी नैपुरा के पास से 430 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि चारों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:-बदायूं: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार…दूसरा फरार