अयोध्या: बीआरसी स्तर की गतिविधियों की होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग
अयोध्या, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं का ब्लॉक संसाधन केंद्रों से होने वाली गतिविधियों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग होगी। इसमें एक पखवारे में एक बीआरसी और माह में दो बीआरसी का ऑनलाइन अनुश्रवण किया जाएगा। इसके लिए जनपद के पांच ब्लॉकों का चयन किया गया है। मॉनीटरिंग के लिए …
अयोध्या, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं का ब्लॉक संसाधन केंद्रों से होने वाली गतिविधियों की ऑनलाइन मॉनीटरिंग होगी। इसमें एक पखवारे में एक बीआरसी और माह में दो बीआरसी का ऑनलाइन अनुश्रवण किया जाएगा। इसके लिए जनपद के पांच ब्लॉकों का चयन किया गया है। मॉनीटरिंग के लिए टीम का गठन कर दिया गया है।
बेसिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं का ब्लॉक संसाधन केंद्रों से होने वाली गतिविधियों की ऑनलाइन मानीटरिंग कराने का निर्णय लिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि प्रथम चरण में जनपद के जिन बीआरसी का चयन हुआ हैं, उनमें सोहावल , रुदौली , बीकापुर , पूराबाजार और मिल्कीपुर शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इससे बीआरसी केन्द्रों पर आने वाली गड़बड़ी की शिकायतों और शिक्षकों की समस्याओं की भी जानकारी हो सकेगी। उन्होंने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को गठित टीम के सहयोग के लिए निर्देशित किया गया है। आवंटित बीआरसी के खंड शिक्षा अधिकारियों से ऑनलाइन अनुश्रवण करना अनिवार्य किया गया है।
यह भी पढ़ें –अमेठी: जिले में चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान