अयोध्या: पैसा गिनने के बहाने ग्राम प्रधान ने पार किये नौ हजार, सफाईकर्मी ने लगाया मानदेय हड़पने का आरोप

अयोध्या: पैसा गिनने के बहाने ग्राम प्रधान ने पार किये नौ हजार, सफाईकर्मी ने लगाया मानदेय हड़पने का आरोप

मिल्कीपुर/अयोध्या। हैरिंग्टनगंज ब्लॉक में ग्राम चिखड़ी में सामुदायिक शौचालय पर तैनात सफाई कर्मी ने गांव के प्रधान पर सफाई कर्मी के मानदेय का नौ हजार रुपए बैंक से निकालते समय जबरन छीन लेने का आरोप लगाया है। इस बाबत पीड़ित सफाई कर्मी ने हैरिंग्टनगंज बीडीओ को शिकायती पत्र दिया है। मामला 20 जुलाई भारतीय स्टेट …

मिल्कीपुर/अयोध्या। हैरिंग्टनगंज ब्लॉक में ग्राम चिखड़ी में सामुदायिक शौचालय पर तैनात सफाई कर्मी ने गांव के प्रधान पर सफाई कर्मी के मानदेय का नौ हजार रुपए बैंक से निकालते समय जबरन छीन लेने का आरोप लगाया है। इस बाबत पीड़ित सफाई कर्मी ने हैरिंग्टनगंज बीडीओ को शिकायती पत्र दिया है। मामला 20 जुलाई भारतीय स्टेट बैंक की हैरिंग्टनगंज शाखा का है।

पीड़िता के अनुसार भुगतान के समय बैंक शाखा में ग्राम प्रधान अरविंद कुमार मौजूद थे और जैसे ही बैंक कैशियर ने सफाई कर्मी को मानदेय भुगतान किया। ग्राम प्रधान ने उसके हाथ से पैसा छीन कर कहा कि लाओ गिनते हैं, पूरा है कि नहीं। सफाई कर्मी ने बताया कि गिनने के बहाने ग्राम प्रधान ने 9 हजार अपनी जेब में रख लिए और कहा कि किसी से बताना नहीं, नहीं तो तुम्हारा बड़ा नुकसान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: नगर पालिका में गंदगी पर सफाईकर्मी निलंबित, वरिष्ठ लिपिक समेत दो का वेतन रोका