अयोध्या : बाल खेल प्रतियोगिता में खिहारन व कर्मडांडा का रहा दबदबा

अयोध्या : बाल खेल प्रतियोगिता में खिहारन व कर्मडांडा का रहा दबदबा

अमृत विचार, मिल्कीपुर,अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर की न्याय पंचायत देवरिया के माध्यमिक विद्यालय कर्मडांडा में बाल क्रीडा प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभांरभ व्यायाम शिक्षक राकेश कुमार सिंह तथा नोडल प्रभारी अजय गुप्ता ने दौड़ के प्रतिभागी खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। खेल प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर खिहारन व जूनियर स्तर …

अमृत विचार, मिल्कीपुर,अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर की न्याय पंचायत देवरिया के माध्यमिक विद्यालय कर्मडांडा में बाल क्रीडा प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभांरभ व्यायाम शिक्षक राकेश कुमार सिंह तथा नोडल प्रभारी अजय गुप्ता ने दौड़ के प्रतिभागी खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। खेल प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर खिहारन व जूनियर स्तर पर कर्मडांडा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।

प्राथमिक स्तर बालक कबड्डी के फाइनल मुकाबले में खिहारन की टीम ने कर्मडांडा की टीम को 20-19 से  हराकर विजेता बनी तथा जूनियर स्तर बालक कबड्डी के फाइनल में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्मडांडा की टीम ने रजऊपुर को 20-10 से हराया। लंबी कूद में जूनियर स्तर बालक वर्ग में कर्मडांडा के यश पाठक प्रथम व अरमारूपीपुर के हर्षवर्धन द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में कर्मडांडा की राखी प्रथम व बिट्टू द्वितीय रही।

लंबी कूद प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में कर्मडांडा के यश तिवारी प्रथम तथा खिहारन के अर्चित द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में खिहारन की स्वाति रावत प्रथम व कर्मडांडा की स्वाति सिंह द्वितीय रहीं। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान मुकेश पंडित ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी एवं संचालन खेल अनुदेशक वकार अहमद ने किया। इस अवसर पर डॉ अनिल चौरसिया, निवेदिता उपाध्याय, ममता यादव, दिव्या गोस्वामी, लल्लू तिवारी, मनीष मयंक मिश्रा, ललिता यादव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढे़:- कानपुर: खेलकूद प्रतियोगिता के नाम से शिक्षकों से 500 की वसूली, एक लेटर ने बढ़ा दी हलचल