अयोध्या: अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक

अयोध्या: अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक

अयोध्या। जिले के साकेत महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या क्षेत्र कविंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को हार जीत की भावना से उठकर खेलना चाहिए। महिलाओं की किसी भी स्थान पर बराबर की सहभागिता संस्था के विकास व सुदृढ़ संगठन का प्रमाण है। यह हर्ष …

अयोध्या। जिले के साकेत महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या क्षेत्र कविंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को हार जीत की भावना से उठकर खेलना चाहिए। महिलाओं की किसी भी स्थान पर बराबर की सहभागिता संस्था के विकास व सुदृढ़ संगठन का प्रमाण है।

यह हर्ष का विषय है कि प्रतियोगिता में महिलाओं की अच्छी सहभागिता है। विशिष्ट अतिथि उमानाथ कुलसचिव डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने कहा कि खेल छात्रों में आपसी सहयोग व टीम भावना को विकसित करते हैं। संचालन वाणिज्य संकाय अध्यक्ष व मीडिया प्रभारी डॉ मिर्जा शहाब शाह ने किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध 35 महाविद्यालयों के 300 छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

पढ़ें: बहराइच: सांसद बृजभूषण ने मुस्लिमों को लेकर दिया विवादित बयान, जानें क्या…

परिषद के अध्यक्ष डॉ अमूल्य कुमार सिंह ने बताया कि देव इंद्रावती महाविद्यालय अंबेडकर नगर ओवरआल चैंपियन रहा और नंदिनी नगर महाविद्यालय नवाबगंज गोंडा रनरअप रहा। वहीं, 100 मीटर दौड़ (छात्रा) में देव इंद्रावती महाविद्यालय अंबेडकरनगर प्रथम, साकेत महाविद्यालय द्वितीय व नंदिनी नगर महाविद्यालय तीसरे स्थान पर रहा। छात्रों की दौड़ में साकेत महाविद्यालय प्रथम, देव इंद्रावती महाविद्यालय अंबेडकर नगर द्वितीय व जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय बाराबंकी तीसरे स्थान पर रहा।

अयोध्या: पुलिस पर गोली चलाकर भाग रहे दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच की स्वाट व महाराजगंज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थाना महाराजगंज के एमी घाट स्थित अरवत मोड़ पर दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। लूट के मामले में वांछित चल रहे दोनों आरोपी प्रदेश के कई जनपदों में वारदात को अंजाम दे चुके हैं। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…