देहरादून: अब मंदिरों से 200मी. तक मोबाइल पर रहेगा प्रतिबंध

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून, अमृत विचार। प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने चारधाम यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है, कहा है कि ज्यादा संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए आ रहे हैं। इस दौरान कई लोग ऐसे भी पहुंच रहे जो आस्था नहीं बल्कि केवल घूमने और मौज मस्ती के लिए आ रहे हैं और उनकी कुछ हरकतों की वजह से लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है। कहा कि इस बात का विशेष ध्यान देने की जरूरत है कि यहां आस्था को कोई ठेस न पहुंचाया। धार्मिक भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए।

और अब इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिधि से 200 मीटर तक मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेंगे। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यात्रा के प्रत्येक पड़ाव पर यात्रियों के लिए भोजन, पानी, शौचालय आदि की अच्छी व्यवस्था की गई है। कहीं भी कोई भगदड़ अब तक नहीं मची है। अगर कोई ऐसी अफवाह फैलाता है तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएग।